- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पहले तो दबंग पट्टीदारो ने बृद्ध सहित छ: लोगों को पीटकर घायल कर दिया। शुक्रवार की सुबह लतीफपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई। इस घटना में पुलिस ने पीडित सहित पीडित पक्ष को ही पुलिस ने कोतवाली मे बैठा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लतीफ पुर गांव निवासी (70) वर्षीय राम धनी ने अपनी पुश्तैनी जमीन को एक रिश्तेदार को दे दिया। इस बात को लेकर दबंग पट्टीदार रंजिश रख रहे थे शुक्रवार को दबंग पट्टीदारो ने एक जुट होकर बृद्ध रामधनी (70) वर्षीय, दुखराम (55) वर्षीय, अनारा देवी (50) वर्षीय, बिंदू देवी (28) वर्षीय, पुनम देवी (21) वर्षीय, जितेन्द्र (5) वर्षीय को पीटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही कोतवाली ले आ कर बैठा दिया। पीड़ित के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
- Advertisement -