- Advertisement -
जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई थी। न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने सुनवाई के लिए 15 जुलाई की तिथि नियत कर दिया। जिससे उनके समर्थकों में मायूसी है।
आपको बता दे कि लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय व विक्रम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था कि आरोपियों ने जबरन गिट्टी, बालू आपूर्ति के लिए दबाव डालते हुए धमकी दी।उसका अपहरण कर धनंजय के घर ले जाया गया। धनंजय पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी। रंगदारी मांगी गई।
वर्तमान में दोनों आरोपी जेल में हैं। वादी अभिनव सिंघल ने धारा 164 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करा दिया है जिसकी नकल भी न्यायालय से ली गई है। धनंजय के समर्थक पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे कि मंगलवार को जमानत पर यदि बहस हुई तो जमानत मंजूर हो जाएगी। सुनवाई टलने से उनके समर्थक मायूस हो गए।
- Advertisement -