नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की…

नन्द घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की…

श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु
राघवेन्द्र पाण्डेय
भादर, अमेठी। बहादुरपुर ग्रामसभा में मुख्य यजमान बलराम पाण्डेय तथा सुशीला पाण्डेय के घर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पूज्य गार्ग जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा सुनने का मौका किस्मत वालों को ही मिलता है। भाजपा मंडल महामंत्री भादर शैलेश पाण्डेय के सपरिवार के साथ बहादुरपुर ग्राम सभा के पुण्य का उदय हुआ है, क्योंकि जिस द्वारा पर भगवान का जन्म होता है, उस गांव का हर द्वार व क्षेत्र धन्य हो जाता।

महाराज ने बताया कि जब धरती पर पाप और अधर्म में बढ़ोतरी होती है तभी भगवान इन पापों का अंत करने के लिए धरती पर अवतार लेते हैं। वृंदावन की मिट्टी के कण-कण में भगवान श्रीकृष्ण का प्यार बसा हुआ है, इसीलिए जो भी व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने के लिए आता है मथुरा, गोकुल और वृंदावन की धरती की तरह, वो बार-बार कथा खिंचा चला आता है। गर्ग जी ने बताया कि बाल गोपाल के जन्म का शुभ समाचार सुनते ही संपूर्ण गोकुल धाम में खुशियों का माहौल बन गया। गायों व पक्षियों ने चह चहाना व हर्ष मनाना शुरू कर दिया। आचार्य जी ने बताया कि क्या आपको पता है कि भगवान देवों के पक्ष में तथा दैत्यों के विरुद्ध क्यों होते हैं? इसके जवाब में बताया कि जब ज्ञान व शक्ति का प्रयोग जन कल्याण के स्थान पर जनता को परेशान करने के लिए किया जाता है तो प्रभु दुष्टों को सजा जरूर देते हैं।
पूज्य आचार्य जी ने कथा में बताया कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना ही पड़ा। 7 संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे।
इस अवसर पर कमला रमन तिवारी रतापुर, शरद द्विवेदी प्रबंधक बाबा जयराम त्रिवेदी महाविद्यालय, अवधेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, रविशंकर उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि भोजपुर, दद्दन सिंह मवइया, शिव बहादुर सिंह, रमेश सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रोताओं ने भागवत महापुराण में श्री कृष्ण जन्म की कथा का रसपान किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent