मिशन समाजसेवा ने झुग्गी झोपड़ियों में मिठाई बाँटकर मनाया दीपावली
मिशन समाजसेवा ने झुग्गी झोपड़ियों में मिठाई बाँटकर मनाया दीपावली
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में गरीब जुग्गी, झोपड़िया में जाकर गरीब बुजुर्गों, माताओं, बहनों को मिठाइयां व बच्चों को पटाखे तथा मिठाइयां खिलाकर उनके साथ दीपावली का त्यौहार मनाया। पटाखे व मिठाइयां पाने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। संस्था के पदाधिकारियों ने बूढ़े, बुजुर्गों व माताओं, बहनों को मिठाइयां भेंट किया। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘बाबा’ ने अपने हाथों से बच्चों को मिठाईयां खिलाई और उनको पटाखे दिए। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने बताया कि हमारी संस्था दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब, झुग्गी, झोपड़ियां में असहयों के साथ ही अपनी दीपावली मनाया और आगे भी मनाता रहेगा। उन्होंने बताया कि जुग्गी झोपड़ियों के साथ साथ वृद्धाश्रम में बुजुर्ग माताओं, बहनों को भी मिठाइयां भेंट की।राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने बताया कि मिशन समाज सेवा एक सामाजिक संस्था है जो गरीबों, लाचारों के लिए निरंतर मदद करने के लिए तत्पर है। संस्था उनके हर दुख सुख में खड़ा रहती है। संस्था प्रत्येक ऐसे अवसरों पर उनके साथ मिलकर उनके साथ त्यौहार मनाता रहा है। मिशन समाज सेवा ठंडियों में कंबल वितरण, अस्पतालों में फल वितरण, वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग, माताओं, बहनों को साड़ियां भेंट करना, त्योहारों के मौके पर उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करना, निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना, बड़े बुजुर्गों को आंख की जांच करने के उपरांत उनको चश्मा मुफ्त बांटना, वृक्षारोपण करना इत्यादि अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़-कर कर हिस्सा लेता रहा है। मिष्ठान वितरण के इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘बाबा’ प्रदेश सचिव टार्जन बाहुबली, नगर सहसंयोजक दिलीप विश्वकर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अनंत शुक्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।