लायन्स क्लब शाहगंज ने चिकित्सकों किया सम्मान
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह के आयोजन किया गया। जिसमें लायंस संस्था अध्यक्ष डॉ. डी. के. गुप्ता, सचिव लायन सुरेन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष लायन रवि कांत जायसवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर लायन अब्बास भाई, पूर्व अध्यक्ष लायन मनोज जायसवाल, लायन मनोज पांडेय आदि ने राजकीय पुरुष चिकित्सालय में जाकर अधीक्षक डॉ. यू के सान्याल, डॉ. हरि ओम मौर्या, डॉ. आर बी यादव, डॉ. अमित, डॉ. आर के वर्मा सहित उपस्थित सभी चिकित्साधिकारी को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
संस्था सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि आज कोरोना महामारी चिकित्सक अपनी जान की परबाह न करते हुए दिन रात कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं। इस योगदान की जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम हैं लायन्स क्लब शाहगंज स्टार इनके जज़्बे को सलाम करती हैं।