- Advertisement -
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देहुआ गांव में शुक्रवार की भोर में हो रहे झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शौच के लिए गई बृद्ध महिला की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहुआ गांव निवासी राजकुमारी 62 वर्ष पत्नी रामा पटेल शुक्रवार की भोर में लगभग 4 बजे शौच के लिए गई हुई थी, कुछ देर पश्चात जब वह घर वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन के लिए घर के पीछे गए तो वृद्ध महिला जमीन पर मृत पड़ी हुई थी। परिजन अनुमान लगा रहे है कि लगातार तेज गड़गड़ाहट के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही वृद्ध महिला की मौत होने की सूचना परिजनों सहित गांव में लगी तो पूरे गांव में मातम छा गया, गांव के लोग पीड़ित परिजनों की घर की तरफ दौड़ पड़े। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। इस बाबत जब तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम से बात किया गया तो उन्होंने घटना के बारे में जानकारी होने की बात करते हुए दोपहर तक पीड़ित के घर पहुंचने की बात कही, हालांकि घटना के बाद से ही पीड़ित परिजन वृद्ध महिला के शव के दाह संस्कार करने की तैयारी में जुटे गये हैं।
- Advertisement -