Jaunpur News : जातीय जनगणना लागू करो, अन्यथा कुर्सी खाली करोः सरदार सेना

Jaunpur News : जातीय जनगणना लागू करो, अन्यथा कुर्सी खाली करोः सरदार सेना

अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को किया रवाना

जौनपुर। जिले में सरदार सेना द्वारा जातीय जनगणना एवं शोषितों, वंचितों के सम्पूर्ण अधिकार को समर्पित जनहित संकल्प यात्रा मड़ियाहूं विधानसभा के सिहोरीबीर स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर प्रांगण से निकाला गया। उसे सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर.एस. पटेल, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव, पूर्व सासंद तूफानी सरोज, अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल सहित अन्य अतिथियों द्वारा जनहित संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकार यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसका नेतृत्व सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल ने किया। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आह्वाहन किया कि जनहित संकल्प यात्रा 20 जनपदों से होकर 27 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेगी।

बताते चलें कि भाजपा ने 2014 की अपनी घोषणा पत्र में लिखा था कि हम जातीय जनगणना करायेंगे लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम एससी/एसटी की गणना तो करायेंगे लेकिन अन्य किसी वर्गों की गणना नहीं करवायेंगे जिसको लेकर देश भर के तमाम सामाजिक और राजनैतिक लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं। इसी बीच जातीय जनगणना को लेकर पूरे देश में सरदार सेना ने एक मुहिम छेड़ दी है एवं उत्तर प्रदेश के तमाम सामाजिक संगठनों को एकजुट कर जातीय जनगणना कराने हेतु सड़क मार्च शुरू कर दिया है जिसमें सरदार सेना द्वारा सरकार से 5 सूत्रीय मांग है। इसी के बाबत जातीय जनगणना से संबंधित जनहित संकल्प यात्रा का शुभारंभ हजारों लोगों के बीच से मड़ियाहूं से हरी झंडी दिखाकर 20 जनपदों हेतु रवाना किया गया।

इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुये सरदार सेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी भाषणों में जातीय जनगणना हेतु तुल दिया था परन्तु आज जब सत्ता में है तो जातीय जनगणना को नकारा जा रहा है किन्तु सरदार सेना द्वारा अब बिगुल फूंक दिया गया है- जातीय जनगणना नहीं तो जनगणना नहीं। इस अवसर पर सेना के प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. शिवराम सिंह चौहान, राष्ट्रीय सचिव आरसी पटेल, सुधीर पटेल, राष्ट्रीय सचिव (बौद्धिक मंच) श्रीराम वर्मा, संगठन मंत्री सुरेश वर्मा, प्रदेश महासचिव अशोक पटेल, लाल प्रताप यादव, डा. रमाशंकर पटेल, अर्जुन सिंह, आरके पटेल, अमन वर्मा, डा. विनय कुमार, बलिकरन सरोज, विजय पाल, हृदय गौड़, धीरज यादव, अवधेश चौहान, पंकज मौर्य, चन्दन मौर्य, उमेश कुमार, देवेन्द्र पटेल, सुरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र पटेल, महेन्द्र प्रताप मौर्य, लालजी पटेल, सुनील पटेल, अनिल पटेल, दीपक कश्यप, अजय पटेल, आंसू यादव, बबलू चौहान, अरून यादव, मुन्ना सिंह चौहान, त्रिभुवन पटेल, रविशंकर यदुवंशी, राजेश पटेल, तारिक अन्सारी, उदयभान गौतम, जंग बहादुर, राजेन्द्र प्रसाद, श्याम सुन्दर, हीरा गौतम, विनोद यादव, मुन्ना लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent