धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

धूमधाम से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। सहाबा का परचम उठाए चला चल, कदम अपने आगे बढ़ाए चला चल। जुलूस ए मोहम्मदी में कारवां आगे बढ़ा, तो पीछे-पीछे अंजुमन मजहबी झंडे व परचम लेकर नात, मनकबत व दुरुद ओ सलाम पेश करते हुए साथ हो चले। ईद-ए-मिलादुन्नबी पर मंगलवार को उतरौला तहसील के महदेइया बाजार से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही शानो शौकत से निकाला गया। जुलूस-ए-मुहम्मदी का सिलसिला शुरू हुआ, तो शहर के विभिन्न इलाकों से मंझारी पिपरा राम चन्द्रर बनई जलापुरव चमरुपुर व अन्य गांवों के अनेक अंजुमन अपने-अपने परचम व झंडों के साथ दुरुद ओ सलाम पढ़ती जुलूस के साथ हो चले।

जलापुरवा से चलकर पीरनगर चौराहा होते हुए जुलूस महदेइया बजार पहुंचा जहां अहले सुन्नत मुफ्ती जमाल अहमद ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की जिंदगी पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि नबी पाक की शिक्षाओं पर चलकर ही मुसलमान न केवल अपनी जिदंगी को बेहतर बना सकता है, बल्कि इस्लामी पैगाम को दुनिया में आम करके समाज की बुराईयों से भी छुटकारा पा सकता है। मुफ्ती जमाल अहमद ने परचम-ए-तराना पेश किया। परचम ए तराना सुनकर रूस में शामिल अकीदत मन झूम उठे।

जुलूस महदेइया बजार से आगे बढ़ता हुआ गोमड़ी, मलंग शाह पहुंचा जहां सुन्नी जमा मस्जिद के मौलाना ने सीरते मुस्तफा पर रोशनी डाली। बनगावा के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन अली शाह कुरैशी एडवोकेट व समाजवादी नेता शरीफ़ आलम पापा बीडीसी ने आने वाले दुर दराज से लोगों का इसतेकबा किया। इस मौके पर गंगा जमुनी तहजीब भाईचारा का नजारा देखने को मिला। भाजपा युवा नेता राजन गुप्ता ने प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन मुफ्ती जमाल अहमद व अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आपसी भाईचारा का एक और नजारा देखने को मिला जहां सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन व अन्य लोगों का फुल माला पहनाकर स्वागत किया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों के लिए सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था कर बोतल पानी वितरित किया। हुजूर ताजूसरीया कमेटी द्वारा जुलूस में शामिल अकीदत मंदो की प्यास बुझाने के लिए बोतल पानी भरा एक वाहन पूरे जुलूस में चलवाते रहे।

प्यास की शिद्दत महसूस कर रहे अकीदत मंद, अपनी प्यास बुझाया। महदेइया बजार से होते हुए अन्य इलाकों का जुलूस बगिया में मिलाद शरीफ़ के बाद समाप्त हुआ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन मुफ्ती जमाल अली शाह शरीफ़ आलम अली हसन पापा बीडीसी अहमद रजा अंजन खां रियाज़ मास्टर चांद बाबू फरीद व पुलिस कर्मियों में हेड कांस्टेबल हरिकेश यादव, शिव नारायन यादव, सुशील पांडेय, अमजद खान, रमेश यादव, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent