सपा गठन के बाद प्रतापगढ़ मार्ग पर बाबू लाल यादव ने आयोजित कराई थी नुक्क्ड़ सभा

सपा गठन के बाद प्रतापगढ़ मार्ग पर बाबू लाल यादव ने आयोजित कराई थी नुक्क्ड़ सभा

प्रान्तीय नेता ओपी यादव ने दी थी पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह को ‘धरती पुत्र’ की उपाधि
जिले के सुरेन्द्र प्रताप पासी ने लिखा, ‘धरती और गगन में जिसका जलवा अब तक कायम है, जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है’
सन्दीप पाण्डेय
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर मिलते ही जिले भर के शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। जनपद से जुड़ी यादें जेहन में आते ही एक संस्मरण याद आ जाता है। बताते चलें कि वर्ष 1989 में मुख्यमन्त्री पद के लिए हुई वोटिंग के दौरान जब मुलायम सिंह यादव को विजय और चौ. अजीत सिंह को पराजय मिली तो वरिष्ठ सपा नेता ओपी यादव जोश में आ गये और तिलक हाल मेंं ‘धरती पुत्र’ मुलायम सिंह का नारा लगाया। इस दौरान खिड़की का शीशा टूटकर ओपी यादव के हाथ में लग गया था।

फिर लोकदल पार्टी कार्यालय 6-ए, राजभवन कालोनी की पोर्टिकों की छत पर तत्कालीन विधान परिषद सदस्य स्व. हीरालाल यादव ने ओपी यादव को चढ़ा दिया और धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के नारे लगवाये। सनद रहे कि दूसरे दिन लगभग सभी समाचार पत्रों में ‘धरती पुत्र’ मुलायम सिंह यादव का नाम प्रकाशित हुआ था। पुनः 8 अक्टूबर 1992 में रामकोला कान्ड में जब नेता जी की गिरफ्तारी हुई और उन्हें बनारस जेल में बन्द कर दिया गया तो रायबरेली में सपा के कार्यकर्ताओं ने 9 अक्टूबर 1992 को जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज में पूर्व विधायक रामनरेश यादव, प्रान्तीय नेता ओपी यादव, चौ. सर्वजीत सिंह, राजेश यादव, सुरेन्द्र प्रताप पासी आदि लोग घायल हुए थे और जेल भी भेज दिये गये थे तब जेल में सुरेन्द्र प्रताप पासी ने एक गीत लिखा था “धरती और गगन में जिसका जलवा अब तक कायम है, जिसने कभी न झुकना सीखा उसका नाम मुलायम है”।

यह गीत पूरे देशभर में गूँजा ही नहीं बल्कि खूब चर्चा भी हुई थी। यहीं नहीं आज भी इस गीत को पार्टी के कार्यक्रमो और चुनावों में अवश्य बजाया जाता है। वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद जब नेता जी प्रदेश के भ्रमण पर निकले थे तो जिले के कार्यकर्ताओं से नुक्क्ड़ सभाओं में रूबरू हुए थे। उस समय प्रतापगढ़ राज मार्ग पर पूर्व विधायक रामनरेश यादव की प्रेरणा से सपा नेता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबूलाल यादव ने नुक्क्ड़ सभा का आयोजन कराया था। उस दिन को याद करते हुए बाबूलाल भावुक होकर बताया कि नेता जी का अपनापन और कार्य कर्ताओं के प्रति अगाध प्रेम देखते ही बनता था। उनकी सादगी ही थी कि सभा समाप्ति के बाद जब उनको नाश्ते के लिए कहा गया तो उन्होंने पहले तो पूर्व विधायक की ओर देखा और उनका इशारा मिलते ही उन्होंने बिना समय गवाएं मिठाई का टुकड़ा अपने मुंह में डालकर मुस्कराने लगे ऐसा चरित्र करोड़ों कार्यकर्ताओं के मसीहा और सर्वसमाज के सर्वमान्य नेता मुलायम सिंह यादव के अतिरिक्त और किसी का नहीं हो सकता है।
036 : प्रतापगढ़ मार्ग पर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सपा संस्थापक।
037: घायल कार्यकर्ता का हालचाल लेते हुए मुलायम सिंह यादव।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे: जिलाधिकारी

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent