प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को भाजपा प्रत्‍याशी पारसनाथ राय के समर्थन में आरटीआई मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वोट और सत्ता के लिए सपा और कांग्रेस कुछ भी कर सकते हैं। सपा के शहजादे ने कभी कहा था कि माफिया की इंट्री पर रोक लगाएंगे लेकिन उन्हें की गोद में बैठाया। उन्होंने माफियाओं को पाला-पोशा। इंडिया गठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उनमें अवगुड़ हैं, वो घोर सांप्रदायिक, जातिवादी, परिवादी हैं। बाबा साहेब को भारत रत्न को कांग्रेस ने नहीं देने दिया था। दलित राष्ट्रपति को हराने के लिए एकजुट हो गए थे। इंडिया गठबंधन के लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण लूटने में लगे हैं। ये पासी, नोनिया, यादव, बिंद, कुर्मी, पटेल सबका आरक्षण छिनने में लगे हैं। कर्नाटक में रातों रात मुस्लिमों को आरक्षण दे दिया था। पिछड़ों का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों की तश्या का माखौल उड़ाया था। उन्हें मुर्ख बनाने का भरसक प्रयास किया था। 2013 में भाजपा ने मुझे पीएम पद का प्रत्याशी बनाया तो हरियाणा में मैंने वन रेंक वन पेंशन लागू करने का एलान किया था। इससे कांग्रेस घबड़ा गई थी। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों का अपमान किया। गाजीपुर, यूपी या पूरा देश हो। परिवार वादी के नेता अपने परिवार के लिए महल पर महल बनाते गए। लेकिन, गांव गरीब, किसान वंचित लोग जीवन की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परेशान रहे। मोदी ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।पीएम मोदी ने कहा कि पहले माफिया लाल बत्ती में घूमते थे। दंगों को यूपी की पहचान बना दिया गया था। इसका नुकसान व्यापारियों- कारोबारियों को होता था। सपा ने माफियाओं को पाला-पोसा, टिकट दिया। कहा कि सपा और कांग्रेस में कुछ आदतें मिलती हैं। पहला परिवारवादी, दूसरा जातिवादी और तीसरा भ्रष्टाचार। पीएम नरेंद्र ने कहा कि मोदी जबतक जिंदा है, तब तक एससी-एसटी का आरक्षण नहीं छीनने दूंगा। वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। पीएम मोदी ने कहा आप याद करिए कांग्रेस कैसे सरकारें चलाती थी। ताड़ीघाट का शिलान्यास गहमरी बाबू ने कराया था लेकिन छह दशक तक ये काम लटका रहा। इंडि पार्टियों की कितनी सरकारें आईं और चली गईं। लेकिन, पुल नहीं बना। ये पुल तब बना जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया। यह मेरा सौभाग्य था कि बाबू जी का सपना साकार किया और यहां आकर उद्घाटन किया। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल हैं। कांग्रेस ने हमारे सेना के जवानों को वन रैंक व पेंशन नहीं लागू करने दिया था। 2024 में पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान के भाव से देखती है। सीएम योगी ने कहा आज पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि हमने कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी ने आतंकवादियों के मुकदमों को वापस लेती थी, अब मोदी मुंहतोड़ जवाब देते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का कार्य हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल के माफियाओ का सफाया हो गया है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या, लोकसभा प्रभारी आरपी कुशवाहा, राकेश त्रिवेदी, एमएलसी चंचल सिंह, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व जिलाध्‍यक्ष कृष्‍णबिहारी राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent