- Advertisement -
प्रदीप दूबे/चंदन अग्रहरि
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय रूधौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक बबलू कुमार की रसोइया का कोरोना पाजटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते हीं बैंक में हड़कंप मच गया। शाखा को तत्काल बन्द कर सेनेटाइज कराया जा रहा है।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
जानकारी के अनुसार उक्त बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक शाहगंज में किराए के मकान लेकर रहे थे, वहीं से रोज आते जाते थे, मकान में खाना बनाने वाली की सैम्पलिंग शाहगंज में हुई थी जिसकी रिपोर्टें पाजटिव आने से बैंककर्मी भयग्रस्त हो गए।
फिलहाल बैंक बन्द कर सेनेटाइज करायी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.पी. यादव ने बताया कि लोगों की सैम्पलिंग हो रही है, सोमवार को स्थानीय सभी बैंक कर्मियों की कोविड 19 की सैम्पलिंग की जाएगी।
- Advertisement -