दिलीप कुमार केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा ग्राम के वर्तमान प्रधान ग्राम ने एक आदमी के ऊपर अपनी पुत्री के लिए सोशियल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पड़ी पर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रधान ने बताया कि क्षेत्र का एक मनबढ़ व्यक्ति शरद यादव पुत्र बाबूराम यादव जो कि मनबढ़ व आपराधिक मानसिकता का है। मेरे घर के पीछे रहता है जब मेरी बच्चियां छत पर रहती है तो गन्दे गन्दे इशारे व टिप्पड़ी करता रहता है।
मना करने पर एक दिन फेसबुक जैसे सोशियल मीडिया पर हमारी पुत्री पर अपमान जनक टिप्पड़ी करते हुए हमारी बच्ची को बदनाम कर रहा है और हमारी भी मानहानि करने पर तुला हुआ है और बनबढ़ व्यक्ति घर पर आकर कहा कि मैं तुम्हे बदनाम करूंगा और तुम्हारे लड़की से शादी भी करूंगा देखता हूं तुम क्या करोगे। फिलहाल में प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में सोशियल मीडिया का स्क्रीन शॉट की कॉपी सहित दे दिया है।