मनबढ़ युवक ने फेसबुक पर प्रधान पुत्री पर किया अश्लील टिप्पड़ी | #TEJASTODAY

प्रधान ने दी कोतवाली में लिखित शिकायत दिलीप कुमार केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा ग्राम के वर्तमान प्रधान ग्राम ने एक आदमी के ऊपर अपनी पुत्री के लिए सोशियल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पड़ी पर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान ने बताया कि क्षेत्र का एक मनबढ़ व्यक्ति शरद यादव पुत्र बाबूराम यादव जो कि मनबढ़ व आपराधिक मानसिकता का है। मेरे घर के पीछे रहता है जब मेरी बच्चियां छत पर रहती है तो गन्दे गन्दे इशारे व टिप्पड़ी करता रहता है। मना करने पर एक दिन फेसबुक जैसे सोशियल मीडिया पर हमारी पुत्री पर अपमान जनक टिप्पड़ी करते हुए हमारी बच्ची को बदनाम कर रहा है और हमारी भी मानहानि करने पर तुला हुआ है और बनबढ़ व्यक्ति घर पर आकर कहा कि मैं तुम्हे बदनाम करूंगा और तुम्हारे लड़की से शादी भी करूंगा देखता हूं तुम क्या करोगे। फिलहाल में प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में सोशियल मीडिया का स्क्रीन शॉट की कॉपी सहित दे दिया है।

प्रधान ने दी कोतवाली में लिखित शिकायत

दिलीप कुमार
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा ग्राम के वर्तमान प्रधान ग्राम ने एक आदमी के ऊपर अपनी पुत्री के लिए सोशियल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पड़ी पर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

प्रधान ने दी कोतवाली में लिखित शिकायत दिलीप कुमार केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के मनियरा ग्राम के वर्तमान प्रधान ग्राम ने एक आदमी के ऊपर अपनी पुत्री के लिए सोशियल मीडिया पर किये गए अभद्र टिप्पड़ी पर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रधान ने बताया कि क्षेत्र का एक मनबढ़ व्यक्ति शरद यादव पुत्र बाबूराम यादव जो कि मनबढ़ व आपराधिक मानसिकता का है। मेरे घर के पीछे रहता है जब मेरी बच्चियां छत पर रहती है तो गन्दे गन्दे इशारे व टिप्पड़ी करता रहता है। मना करने पर एक दिन फेसबुक जैसे सोशियल मीडिया पर हमारी पुत्री पर अपमान जनक टिप्पड़ी करते हुए हमारी बच्ची को बदनाम कर रहा है और हमारी भी मानहानि करने पर तुला हुआ है और बनबढ़ व्यक्ति घर पर आकर कहा कि मैं तुम्हे बदनाम करूंगा और तुम्हारे लड़की से शादी भी करूंगा देखता हूं तुम क्या करोगे। फिलहाल में प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में सोशियल मीडिया का स्क्रीन शॉट की कॉपी सहित दे दिया है।

प्रधान ने बताया कि क्षेत्र का एक मनबढ़ व्यक्ति शरद यादव पुत्र बाबूराम यादव जो कि मनबढ़ व आपराधिक मानसिकता का है। मेरे घर के पीछे रहता है जब मेरी बच्चियां छत पर रहती है तो गन्दे गन्दे इशारे व टिप्पड़ी करता रहता है।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

प्रदीप दूबे/चंदन अग्रहरि सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय रूधौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक बबलू कुमार की रसोइया का कोरोना पाजटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते हीं बैंक में हड़कंप मच गया। शाखा को तत्काल बन्द कर सेनेटाइज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक शाहगंज में किराए के मकान लेकर रहे थे, वहीं से रोज आते जाते थे, मकान में खाना बनाने वाली की सैम्पलिंग शाहगंज में हुई थी जिसकी रिपोर्टें पाजटिव आने से बैंककर्मी भयग्रस्त हो गए। फिलहाल बैंक बन्द कर सेनेटाइज करायी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.पी. यादव ने बताया कि लोगों की सैम्पलिंग हो रही है, सोमवार को स्थानीय सभी बैंक कर्मियों की कोविड 19 की सैम्पलिंग की जाएगी।

मना करने पर एक दिन फेसबुक जैसे सोशियल मीडिया पर हमारी पुत्री पर अपमान जनक टिप्पड़ी करते हुए हमारी बच्ची को बदनाम कर रहा है और हमारी भी मानहानि करने पर तुला हुआ है और बनबढ़ व्यक्ति घर पर आकर कहा कि मैं तुम्हे बदनाम करूंगा और तुम्हारे लड़की से शादी भी करूंगा देखता हूं तुम क्या करोगे। फिलहाल में प्रधान ने इसकी शिकायत कोतवाली में सोशियल मीडिया का स्क्रीन शॉट की कॉपी सहित दे दिया है।

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर त्रिमुहानी निषाद बस्ती में सर्प के काटने से उर्मिला निषाद उम्र 57 वर्ष की महिला की मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मुर्गी के दरबा से अंडा निकालने गई थी। दरबे के अंदर बैठे जहरीले सर्प ने काट लिया। ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। बिजली फाल्ट से परेशान आमजन की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि ट्रांसफार्मर पर कट आउट हुआ कट ऑफ स्विच लगाने की बात कही। शिकायत में श्याम जी गुप्ता ने कहा कि शाहगंज व ग्रामीण फीडर संयुक्त रूप से संचालित होता है जिसका दायरा करीब 4 किमी तक है इस दायरे के बीच लाइन में फाल्ट आने पर उसे ठीक करने के लिए शटडाउन किया जाता है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर ट्रांसफार्मर पर कट आउट व कट ऑफ स्वीच लगा दिया जाए तो उसी क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे। जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त माला फूल की दुकानें वर्तमान में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुल रही हैं। अब माला—फूल बेचने की दुकानें सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक खोली जाय, इन्हें न रोका जाय। माला—फूल बेचने के लिए शहर या मंडी तक आने जाने के लिए भी न रोक जाय। इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है। https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243 अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें। https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

Previous articleशाखा प्रबंधक की रसोइया आई कोरोना पॉजिटिव, बैंक में मचा हड़कंप | #TEJASTODAY
Next articleचोरों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, 2000 लीटर ​डीजल किया पार | #TEJASTODAY