अवैध शस्त्र व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमे
धर्मेन्द्र तिवारी
नसीराबाद, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नसीराबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अवैध शस्त्र व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ धर दबोचा। बाद में पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। विदित हो कि पकड़े गये आरोपी पर पूर्व में भी कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नसीराबाद पुलिस ने एक आरोपी को थाना क्षेत्र के मट्टन नाला अशरफपुर से 70 मीटर दूर सड़क के पास से अवैध शस्त्र व दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बावत थानेदार रामलखन पटेल ने बताया कि अभियुक्त रवि मौर्य पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी पूरे मतऊ मजरेलहेंगा थाना नसीराबाद रायबरेली को अवैध शस्त्र व दो जिंदा कारतूस 12 बोर समेत गिरफ्तार करते हुये अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजमणि, राम सुयश वर्मा, कांस्टेबल लवकुश, कांस्टेबल हरीश शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।