सेल्समैन के मोटरसाइकिल की डिग्गी से 2.24 लाख रुपये चोरी
सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस
राजन प्रजापति
महराजगंज, रायबरेली। पेट्रोल पम्प के सेल्समैन की मोटर साइकिल की डिग्गी से 2 लाख 24 हजार रुपये चोरी हो गये जिसकी शिकायत करने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच—पड़ताल शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने शांतनु फीलिंग स्टेशन के सेल्समैन मोटरसाइकिल से पहुंचा उसको बैंक में पैसा जमा करना था। गाड़ी खड़ी कर बैंक के अंदर गया वापिस आने पर देखा तो पैसा गायब था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जिसमें मौके पर पहुंचे महराजगंज सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने गहनता से जांच पड़ताल किया। वहीं दी गई तहरीर के अनुसार कस्बा के रायबरेली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के सेल्समैन के द्वारा पैसा जमा करने गया था तभी चोरी की घटना घट गई जिसमें पुलिस द्वारा बैंक सहित कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच पड़ताल लगातार की जा रही है। महराजगंज पुलिस द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम का कहना है टीम लगाई गई है। गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।