एनएसएस स्वयंसेवियों व एनसीसी कैडेट्स ने किया श्रमदान
दीपक कुमार
कैराना, शामली। शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के क्रम में एक तारीख,एक घंटा श्रमदान के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम इकाई व नेशनल कैडेट्स कॉर्प्स (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में अभियान चलाया गया। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली तथा नेशनल कैडेट्स कॉर्प्स (एनसीसी) प्रभारी डॉ रामकुमार के नेतृत्व में एक घंटे का श्रमदान किया। स्वयंसेवियों और कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर सति अपने गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत निर्मित करने हेतु प्रेरित किया। कचरा और प्लास्टिक मुक्त करने का प्रण किया गया। ” न स्वयं गंदगी करेंगे और न ही करने देंगे” के उद्घोष के साथ पूर्ण मनोयोग से इस अभियान में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। अंजली, किरण, सोनी, शालू, सीमा, सुहैल, आरजू, अरुण, सुलभ, असलम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
