मानवता की सेवा ही जिन्दगी का उद्देश्यः मनोज जायसवाल
सुरेश गांधी
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के चलते कई परिवारों के सामने दो जून की रोटी जुटाना बड़ी समस्या हो गयी है। ऐसे समय में जायसवाल क्लब हर दिन शहर की गरीब बस्तियों में भोजन सामग्री लेकर घूम रहे हैं, ताकि कोई भूखा न रहे। क्लब की टीम हर दिन 25 से 30 परिवारों को आटा, दाल, चावल, नमक, मिर्च, मसाले, तेल के साथ आवश्यक सामग्री दे रही है।
इस आशय की जानकारी देते हुये क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि जब कभी जरूरत हो, उनके दरवाजे लोगों के लिये खुले हैं। यह कार्यक्रम पिछले 25 दिनों से जारी है। लॉक डाउन के बढ़ने के साथ ही सेवा की जिम्मेदारी अब दोगुनी हो गयीहै। प्रतिदिन भोजन बनाने के बजाय हमने राशन वितरण का निर्णय इसलिये लिया, क्योंकि हमारे पैकेट से एक सामान्य परिवार का 25 से 30 दिन का काम हो जाता है। ऐसे में उस परिवार को बार-बार मदद नहीं करनी पड़ती है।
उन्होंने बताया कि अभी तक 4500 पैकेट (जिसमें एक माह तक का सामान होता है) वितरित किये जा चुके हैं। उनकी टीम में प्रदेश अध्यक्ष नन्द लाल जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुरलीधर जायसवाल, शरद जायसवाल, अजय जायसवाल, छेदी लाल जायसवाल, विजय जायसवाल, सुजीत जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, संतोष जायसवाल, राम प्रकाश शास्त्री, सुरेश गांधी, जीत चन्द्र जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, महादेव जायसवाल, नीरज जायसवाल, रमेश हाइडिल, अरविन्द जायसवाल, प्रीति जायसवाल, रीना जायसवाल, राघवेन्द्र जायसवाल, भगवान दास जायसवाल सहित अन्य लोग लगे हुये हैं।
#jaunpurcorona, #jaunpurnewstoday, #jaunpurcoronavirus, #jaunpurdm, #dmjaunpur, #jaunpurlatestnews, #jaunpurnewscorona, #jaunpurshahipul, #jaunpurnewstodayinhindi, #jaunpurnews, #jaunpurcrimenews, #jaunpurjunction, #jaunpur ki news, #jaunpur news live, #jaunpur news school, #jaunpur news video, #jaunpur up, #सुमित कुमार झां रूमित, #jaunpur university, #jaunpur city, #jaunpur samachar, #jaunpur breaking news, #jaunpur city station, #jaunpur cinema, #jaunpur current news, c o jaunpur, c m o jaunpur, c d o jaunpur, t d c jaunpur, co jaunpur, jaunpur district, jaunpur distance, jaunpur dm number, jaunpur district court, jaunpur history, jaunpur hotel, facebook, youtube, gmail, amazon, google, google translate, google maps, netflix, translate, news,