अंधेरगर्दी: आरोग्य मेला में स्वास्थ्यकर्मी व मरीज दोनों नदारद

अंधेरगर्दी: आरोग्य मेला में स्वास्थ्यकर्मी व मरीज दोनों नदारद

चिरईगांव पीएचसी पर निभा दी गयी जन आरोग्य मेले की औपचारिकता
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। मुख्यमंत्री की प्रमुख योजनाओं में शुमार “जन आरोग्य मेला” के आयोजन में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है। इसकी बानगी यदि देखनी है तो चिरईगांव ब्लाक की पीएचसी पर आना होगा। चिरईगांव विकास खण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) पर आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेले में रविवार को परिसर में लगी लगभग सभी कुर्सियां खाली रही। परिसर में पहले की तरह न तो उपचार कराने वाले मरीज दिखाई दिये और न ही कोई चिकित्सक बैठे मिले। पहले की तरह जन आरोग्य मेले की कोई खास तैयारी भी नहीं थी।

पीएचसी परिसर में पहुंचने वाले कुछ मरीजों को चिकित्सकों से न मिल पाने का मलाल रहा। पीएचसी पर पहुंचने वाले मरीजों का कहना था कि अब चिरईगांव विकास खण्ड में जन आरोग्य मेले का आयोजन महज एक औपचारिकता बन कर रह गया है। यह बात दीगर है कि प्रसव कक्ष के पास स्थित महिला ओपीडी में डा. लता मौर्या और इमरजेंसी में डा. मनोज कुमार के साथ फार्मासिस्ट सन्तोष सिंह व वार्ड ब्वाय आमोद राय पीएचसी पर उपस्थित रहे।लगभग अपराह्न तीन बजे मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर पीएचसी पर उपस्थित फार्मासिस्ट सन्तोष सिंह ने बताया कि सभी स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक दोपहर दो बजे ही चले गये।

जब उनसे पूंछा गया कि जन आरोग्य मेला का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किये जाने का प्रावधान है तो उन्होंने इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों से बात करने की सलाह दी। आरोग्य मेले में कुल कितने मरीज आए इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली।हालांकि उन्होंने बहुत देर से के बाद सम्भवत: उच्चाधिकारियों से मशवरा करने के बाद बताया कि ओपीडी में कुल 42 मरीज देखे गए हैं। सबसे दिलचस्प पहलू यह रहा कि रविवार को दोपहर दो बजे के बाद फार्मासिस्ट सन्तोष कुमार सिंह को छोड़कर बाकी सभी चिकित्सा कर्मी पीएचसी परिसर से चले गये थे।

इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित सिंह से बात करने पर पता चला कि वे आयुक्त सभागार में चल रहे प्रमा-पत्र वितरण कार्यक्रम में हैं। उन्होंने बताया कि जन आरोग्य मेला कार्यक्रम पहले की तरह ही लगाया गया था,जन आरोग्य मेले में मरीजों के नहीं आने पर पर चिकित्सक अपने कक्ष में ही बैठते हैं इसलिए मेले में नही दिखाई दिए।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent