स्कूल वैन व डम्पर की टक्कर में एक बच्ची की हुई मौत
दुर्घटना में आधा दर्जन हुए घायल
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
जसपुरा, बांदा। पैलानी थाना के अंतर्गत शेखूपुर से जुड़े एक दिल दहला देने वाले हादसे में स्कूल की इको वैन को तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही इको वैन में 6 बच्चे सवार थे। यह हादसा मरझा पुल के पास हुआ, जब डम्फर ट्रक ने अचानक वैन में टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान कुकदीप (8 वर्ष), रामनरेश (8 वर्ष), अनन्या (5 वर्ष), अंश (10 वर्ष) और शिवम (8 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जेडी पब्लिक स्कूल, पैलानी के छात्र हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना जसपुरा प्रभारी मोनी निशाद ने तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। तहसीलदार विकास पांडे भी सीएचसी जसपुरा पहुंचे और घटना का जायजा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को तत्काल बाँदा रेफर कर दिया गया। सूत्रों से पता चला कि एक बच्ची अक्सा (पुत्री हाकिम), निवासी पिपरोदर की मौके पर ही मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घायलों के इलाज और घटना की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।