Advertisement

वांटेड ने किया व्यापारी को फोन, 50 लाख की मांगी रंगदारी

वांटेड ने किया व्यापारी को फोन, 50 लाख की मांगी रंगदारी

तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
रायबरेली। भले ही अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त कार्रवाई करने का हवाला देते हो लेकिन अपराधियों के हौसले आज भी बुलंद है।अपराधियों की शरणस्थली बनी प्रदेश की जेलों में ऐसे कई मामले आए हैं जिसमे जेल के अंदर से अपराधियों ने फिरौती मांगी है। ऐसा ही एक मामला रायबरेली के महाराजगंज में अरुण सोनी नाम के ज्वेलर्स के साथ हुआ। जब ज्वेलर्स के पास किसी का धमकी भरा फोन आता है और वह 50 लाख रूपये की मांग करता है। फोन करने वाला खुद को लखनऊ का वांटेड राजू भारती बताता है।

मारपीट में चार घायल

जब फोन करने वाले ने ज्वेलर्स से इतनी बड़ी रकम की मांग की तो उसने कारण पूछा तो राजू भारती ने साफ कहा कि तुम्हारी कुंडली पूरी मेरे पास है, पैसे नहीं दोगे तो लड़के लगे हुए हैं मार देंगे। अब इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। उन्हें योगी जैसे मुख्यमंत्री जिन्होंने गद्दी पर बैठते ही अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि या तो अपराधी प्रदेश छोड़ दें या फिर सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। व्यापारी को किए गए इस फोन का ऑडियो वायरल हो रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या जेल अपराधियों की शरण स्थली बन गई हैं ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं जब जेल के अंदर हत्याएं हो गई या फिर असलहे पकड़े गए। जब इस मामले में एडिशनल एसपी ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि तहरीर मिली हुई है। ऑडियो की जांच जारी है कि आखिरी ऑडियो कहां का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent