हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

तेजस टूडे ब्यूरो
मानवेन्द्र सिंह
माधौगढ़, जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना माधौगढ़ प्रभारी प्रवीन कुमार को मिली अहम सफलता प्रेम प्रसंग के चलते कुछ दिन पूर्व हुई हत्या को लेकर माधौगढ़ पुलिस ने सभी अभियुक्तों को पहुंचाया जेल। पुलिस ने उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को सहयोगी अभियुक्ता के साथ तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी का प्रेम सोनू कुशवाहा से हो गया था जिसको लेकर पति पत्नी में झगड़े होते रहते थे।

फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

अभियुक्ता रोशनी ने सोनू व पवन के साथ मिलकर अपने पति को मारने की योजना बनायी पुलिस सोनू को पहले ही जेल भेज चुकी है आरोपियों द्वारा बाबूलाल को मारपीट करके ईंट से चोटें मारकर म्रत करके बम्बी के पास फेंक दिया था। मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि माधौगढ़ निवासी मंगल सिंह ने शिकायत देते हुए बताया था कि उनके भाई की हत्या के सम्बंध में 4 जून को प्रकरण दर्ज कराया गया था। जिसके बाद माधौगढ़ प्रभारी प्रवीन कुमार द्वारा मामले की छानवीन करते हुए तीन लोगों को हत्या में शामिल होना पाया गया था।

ट्रैक्टर के टक्कर से शिक्षिका की मौत, पुत्र घायल

प्रभारी ने सोनू कुशवाहा को हत्या के दो दिन में ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद से पवन व रोशनी फरार चल रहे थे आज मुखविर की सूचना पर इन दोनों अभियुक्तों को विरिया चौराहे के पास से सुबह 4.45 बजे गिरफ्तार किया गया तलाशी लेने पर अभियुक्त पवन के पास से तमंचा व कारतूस व अभियुक्ता रोशनी से घटना में प्रयुक्त किये गए दोनों मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पंजीकृत अभियोगों में जेल भेजा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रवीन कुमार प्रभारी थाना माधौगढ़, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, का. राहुल कुमार, पंकज यादव, सुषमा राजपूत रहे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent