- Advertisement -
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में बाउंड्री बनाने की बात को लेकर बुधवार को जमकर मारपीट हो गई, जिसमें टीवी पत्रकार समेत कुल पांच लोगों को चोट आ गयी।
गांव के रहने वाले शशीधर मिश्रा और भोला मिश्रा से जमीनी विवाद चल रहा था गांव की पंचायत के बाद शशिधर मिश्रा के परिजन बाउंड्री बनवाने ले तभी भोला मिश्रा के परिजनों ने रोक दिया।
इसी बात के चलते मारपीट शुरू हो गई। जिसमे एक पक्ष से श्रीधर मिश्रा 63 और टीवी पत्रकार राजन मिश्रा 34 और गुंजन मिश्रा 28 घायल हो गए, वही दूसरे पक्ष से भोला मिश्रा 50 और नयनसंड गांव निवासी सुद्दन सरोज 51 घायल हो गए। घायलो का इलाज सामुदायिक केंद्र चोरसंड पर कराया गया जहां चिकित्सकों ने श्रीधर मिश्रा की हालात गम्भीर देखते हुए सदर रेफर कर दिया गया। एसओ रामप्रवेश कुशवाहा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
- Advertisement -