मड़ियाहूं के 8 पुलिसकर्मी ​पाए गए कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY

3मड़ियाहूं, जौनपुर। कोतवाली में एक दरोगा व एक महिला पुलिस समेत 8 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मानों मडियाहूँ में कोविड-19 का बम फूट गया है। अभी तक मड़ियाहूं नगर तहसील क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित मड़ियाहूं ठीक-ठाक चल रहा था आज मड़ियाहूं कोतवाली में 8 केस पाए जाने पर हड़कंप मच गया है, चारों तरफ भय का वातावरण बन गया है। थाने का पूरा सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है बचाव में जो आवश्यक उपाय हैं उसको किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेडिकल टेक्नीशियन महेंद्र कुमार यादव ने सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस से पूर्वांचल विश्वविद्यालय कोरोना आपदा स्थल पहुंचाया इन लोगों की सैम्पलिंग 11 जुलाई को लिया गया था।

Back
Previous articleबाउंड्री को लेकर हुई दो पक्षों में जमकर मारपीट | #TEJASTODAY
Next articleयुवा समाजसेवी आशीष साहू ने वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन | #TEJASTODAY