कच्ची दीवार गिरने से नाबालिग की हुई मौत, मचा कोहराम

Must Read

- Advertisement -

दिलीप कुमार थाना गद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के चकसूदी (मथुरापुर) ग्राम में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार चार बहनों पर अकेला भाई था। कक्षा सातवीं का छात्र व उम्र 15 के पिता दीप चंद गुप्ता पेशे से मजदूर भूमिहीन व्यक्ति थे। आवास ना होने के कारण लगातार ग्राम प्रधान से आवास की मांग करते रहे। प्रधान केवल झूठा दिलासा देकर आवास देने की बात कहता रहा। विवश होकर मृतक के पिता ग्राम वासियों से चंदा मांग कर अपना पत्रा रखने को तैयार हुए परंतु ग्राम प्रधान मौके पर आकर पत्रा रखने से रोक दिए कहे मैं तुमको आवास दूंगा पत्रा मत रखो और मृतक के पिता को शराब पिलाकर घर भेज दिए। परंतु घनघोर वर्षा के कारण 4:00 बजे भोर में अचानक दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई और परिवार वालों ने शव को पक्की सड़क पर रखकर रास्ते को जाम कर दिया और प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना मिलने पर थाना गद्दी चौकी समेत केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह अपने हम राहियो के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। परंतु किसी सक्षम अधिकारी के आने तक ही मानेंगे ऐसा कह कर लोग अनशन करते रहें। सूचना पर केराकत के वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और मामला को सुने। केराकत तहसील के वर्तमान नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार के पिता को दैवी आपदा कोष के तहत 400000 मुआवजा एक प्रधानमंत्री आवास देने की बात कह कर लोगों को शांत करवाएं। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये। केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों की तहरीर पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव उर्फ पिंटू को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

दिलीप कुमार
थाना गद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के चकसूदी (मथुरापुर) ग्राम में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार चार बहनों पर अकेला भाई था। कक्षा सातवीं का छात्र व उम्र 15 के पिता दीप चंद गुप्ता पेशे से मजदूर भूमिहीन व्यक्ति थे। आवास ना होने के कारण लगातार ग्राम प्रधान से आवास की मांग करते रहे। प्रधान केवल झूठा दिलासा देकर आवास देने की बात कहता रहा।
विवश होकर मृतक के पिता ग्राम वासियों से चंदा मांग कर अपना पत्रा रखने को तैयार हुए परंतु ग्राम प्रधान मौके पर आकर पत्रा रखने से रोक दिए कहे मैं तुमको आवास दूंगा पत्रा मत रखो और मृतक के पिता को शराब पिलाकर घर भेज दिए। परंतु घनघोर वर्षा के कारण 4:00 बजे भोर में अचानक दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई और परिवार वालों ने शव को पक्की सड़क पर रखकर रास्ते को जाम कर दिया और प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना मिलने पर थाना गद्दी चौकी समेत केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह अपने हम राहियो के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे।
परंतु किसी सक्षम अधिकारी के आने तक ही मानेंगे ऐसा कह कर लोग अनशन करते रहें। सूचना पर केराकत के वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और मामला को सुने। केराकत तहसील के वर्तमान नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार के पिता को दैवी आपदा कोष के तहत 400000 मुआवजा एक प्रधानमंत्री आवास देने की बात कह कर लोगों को शांत करवाएं। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये। केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों की तहरीर पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव उर्फ पिंटू को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार के तत्वावधान में बुधवार की शाम डॉक्टर्स डे के अवसर पर संस्था के चिकित्सकों, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं कोरोना को परास्त कर घर लौटे जेसी साथी को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष जेसी एख़लाक खान के नेतृत्व में नगर केे एराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करते हुए संस्कार के साथी चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल, डा. महफूज अहमद, डा. अतुल यादव, डा. राशिद अशरफ, डा. फारूक अरशद, डा. राजीव यादव, डा. ज़ीशान ज़फ़र, चार्टर्ड एकाउंटेंट बिजेंद्र अग्रहरि, हिमालया कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जेसी शोएब इदरीसी के अलावा कोरोना की जंग जीतकर लौटने वाले डिहवा भादी गांव निवासी राजीव सिंह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जोन अधिकारी जेसी गुलाम साबिर, पंकज सिंह, शाहिद अंसारी, मिन्हाज, सरफराज, सेराज आतिश, मो. आसिफ, हसन मेंहदी, मो. मेंहदी ज़ैन, साकिब खान आदि रहे। जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुबोध कांत सहाय, राष्ट्रीय संरक्षक महेश चंद्र श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ से विचार विमर्श कर जिले के शास्त्रीनगर निवासी प्रदीप कुमार अस्थाना को प्रदेश उपाध्यक्ष मनानीय किया है। श्री अस्थाना कर्मचारी संगठन में भी जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। इनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदीप अस्थाना के मनोनयन से जनपद के साथ-साथ प्रदेश में कायस्थ महासभा मजबूत होगा। वहीं संरक्षक डा. मनमोहन श्रीवास्तव, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, राजकपूर श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, इं. अमित श्रीवास्तव, डा. अंजना श्रीवास्तव, डा. जाह्नवी श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, विनोद श्रीवास्तव एडवोकेट, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, गुडलक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, अर्पित आनंद श्रीवास्तव, मनीष अस्थाना पूर्व सभासद, आशुतोष श्रीवास्तव सबरहद, रवि श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रवि निगम, डा. प्रतिमा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है। जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सिकरारा चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया। अपने मुखिया के जन्मदिन पर उन्होंने आधा दर्जन गांवों में जाकर पौधरोपण किया। इससे साथ ही मुसहर बस्ती में जाकर परिजनों व बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल को आज उत्तर प्रदेश की जनता विकास, अधिकार एवं न्याय का कार्यकाल मानती है। कहा कि आज विरोधी भी अखिलेश यादव के कार्यो की सरहाना करते हुये दिखायी पड़ते हैं और किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर पर विक्रम यादव, फुर्तीलाल कन्नौजिया, सतवंत यादव, गुलाब यादव, हृदय नारायण यादव, ओम प्रकाश यादव आदि प्रमुख रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन बुधवार को फतेहगंज स्थित आर एन महाविद्यालय पर सपा नेताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केक काटाकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए बृहद पौधरोपण भी किया गया। विद्यालय परिसर में दिन में लगभग दस बजे भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद हो गए। कार्यक्रम स्थल को रंगविरंगी गुब्बारों व मालाआें से सजा दिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव ने उक्त विद्यालय में केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बृहद विद्यालय परिसर व आस-पास के गांव में जाकर पौधरोपण किया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव का पांच साल का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है, जिसे जनता आज भी याद करती है। उनके साथ जिलासचिव केशजीत यादव, यशवंता यादव, राना प्रताप यादव, दिवाकर यादव, आनंद यादव आदि प्रमुख रहे।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान

Jaunpur News:सेवा सप्ताह में चला सफाई एक्सप्रेस, सीएचसी में चला स्वच्छता अभियान तेजस टूडे ब्यूरो चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This