- Advertisement -
दिलीप कुमार
थाना गद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के चकसूदी (मथुरापुर) ग्राम में कच्ची दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक पंकज कुमार चार बहनों पर अकेला भाई था। कक्षा सातवीं का छात्र व उम्र 15 के पिता दीप चंद गुप्ता पेशे से मजदूर भूमिहीन व्यक्ति थे। आवास ना होने के कारण लगातार ग्राम प्रधान से आवास की मांग करते रहे। प्रधान केवल झूठा दिलासा देकर आवास देने की बात कहता रहा।
विवश होकर मृतक के पिता ग्राम वासियों से चंदा मांग कर अपना पत्रा रखने को तैयार हुए परंतु ग्राम प्रधान मौके पर आकर पत्रा रखने से रोक दिए कहे मैं तुमको आवास दूंगा पत्रा मत रखो और मृतक के पिता को शराब पिलाकर घर भेज दिए। परंतु घनघोर वर्षा के कारण 4:00 बजे भोर में अचानक दीवार गिर जाने के कारण युवक की मौत हो गई और परिवार वालों ने शव को पक्की सड़क पर रखकर रास्ते को जाम कर दिया और प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना मिलने पर थाना गद्दी चौकी समेत केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह अपने हम राहियो के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे।
परंतु किसी सक्षम अधिकारी के आने तक ही मानेंगे ऐसा कह कर लोग अनशन करते रहें। सूचना पर केराकत के वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि आरडी चौधरी भी मौके पर पहुंच गए और मामला को सुने। केराकत तहसील के वर्तमान नायब तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार के पिता को दैवी आपदा कोष के तहत 400000 मुआवजा एक प्रधानमंत्री आवास देने की बात कह कर लोगों को शांत करवाएं। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये। केराकत कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आप लोगों की तहरीर पर ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव उर्फ पिंटू को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।
- Advertisement -