सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के लोरिका गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
परिजनों के मुताबिक फांसी लगाने वाला युवा रिंकू उर्फ रामेश्वर यादव 24 पुत्र केशव उर्फ कौशल बुधवार की रात शौच जाने की बात कहकर घर से निकला देर रात तक वह घर नहीं लौटा खोजबीन जारी था, तभी गुरुवार की सुबह 5 बजे सूचना मिली कि घर से थोड़ी दूर पर बरई की भीठा के बगीचे में चिलबिल की पेड़ की डाल से रस्सी के फंदा बनाकर फाँसी पर लटक आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि उक्त युवा जिद्दी किस्म का था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकरारा थाना के उपनिरीक्षक रामाश्रय यादव ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया है।