प्रदीप कुमार यादव उर्फ बिजली बनाए गए यादव युवा संघ के जिलाध्यक्ष | #TEJASTODAY

बदलापुर, जौनपुर। मीरापुर क्षेत्र के छिटकापुर ग्राम सभा के निवासी प्रदीप कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष यादव युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल साहब यादव के निर्देश पर संगठन अध्यक्ष अरबिन्द यादव के अनुमति पर प्रफुल्ल यादव प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाये गये यादव युवा संघ के जिलाध्यक्ष।

प्रदीप कुमार यादव को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर दोस्तों और शुभचिंतको में खुशी की लहर दौड़ उठी और प्रदीप कुमार यादव बिजली को मिठाई खिलाकर उनके दोस्तों ने स्वागत किया। इस मनोनयन पर प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालसाहब यादव, अरबिन्द यादव और प्रफुल्ल यादव प्रदेश को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर व विश्वास कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है।

मै अपने हर कार्य को पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ इसका निर्वाहन करूंगा और मै समाज के प्रति पूरी इमानदारी के साथ काम करुगाँ और जहाँ भी हमारी जरूरत समाज को पड़ेगा, हम हमेशा तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि समस्त यादव भाइयों के हक की लड़ाई और अपने समाज के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं और जहां हमारे यादव युवा संघ के कार्यकर्ताओं का पसीना गिरेगा। वहां प्रदीप कुमार यादव बिजली अपना खून बहाने के लिए तैयार रहेगें। इस मौके पर मुख्य रूप से साजन यादव, दीपक यादव, अजय यादव, प्रिंस यादव, रविकेश यादव, सृजन यादव, प्रदूम यादव, शुभम यादव, रवि यादव, पंकज यादव आदि लोगों मिठाई खिलाकर स्वागत किया और शुभकामाएं दी।
