तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई श्रीकांत दीक्षित की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद राकेश कुमार पुत्र जवाहर लोध निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य अभियुक्त पूर्णमासी वा राहुल पुत्र जवाहर लोध को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच से पता चला कि अभियुक्त सगे भाई हैं। अभियुक्त द्वारा श्रीकान्त दीक्षित निवासी कचेरुआ से करीब डेढ़ वर्ष पहले 1,50,000 रूपये उधार लिये गये थे। जब श्रीकान्त द्वारा अभियुक्त से पैसा वापस मांगा जाता था तो वह बहाना बनाकर टाल देते थे। विगत 27 फरवरी को श्रीकान्त अपनी मोटरसाइकिल से अभियुक्त राकेश की दुकान पर पैसा मांगने गये थे। अभियुक्त द्वारा श्रीकान्त को विश्वास में लेकर अपनी दुकान के अन्दर ले जाया गया जहां मौका पाकर बांका व हथौड़ा से वार करके श्रीकान्त की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद वह लोग दुकान बन्द करके चले गये। रात हो जाने पर अभियुक्त द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल बहुता गांव के पास एक कुँए में डाल दी गयी। मृतक के शव को वैगनार से ले जाकर जनपद रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवपुरी में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।