राज्य पर्यवेक्षक ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
अव्यवस्था एवं गन्दगी देख जतायी नाराजगी
तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा हेतु नियुक्त किये गये पर्यवेक्षक जीवेन्द्र सिंह ऐरी उप शिक्षा निदेशक ने 5 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वह राजकीय इण्टर कालेज शहावपुर पहुँचे जहां इण्टरमीडिएट की गणित एवं जीव विज्ञान की परीक्षाओं का संचालन हो रहा था। यहां गणित में कुल पंजीकृत 24 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। जीव विज्ञान की परीक्षा मे कुल पंजीकृत 150 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 139 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। उसके बाद वह श्रीकृष्ण गुलाब देई इण्टर कालेज शहावपुर पहुँचे जहां हाईस्कूल की संस्कृत एवं इण्टरमीडिएट की जीव विज्ञान एवं गणित की परीक्षाएं संचालित हो रही थी। यहां पर हाईस्कूल में कुल 06 पंजीकृत परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। वहीं इण्टरमीडिएट में जीव विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत 120 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 117 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। गणित की परीक्षा में कुल पंजीकृत 28 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 27 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। उसके बाद वह मसौली ब्लॉक के रफी मेमोरियलय गर्ल्स इण्टर कालेज पहुंचे जहां हाईस्कूल की संस्कृत एवं इण्टरमीडिएट की जीव विज्ञान एवं गणित की परीक्षाएं संचालित हो रही थी। यहां हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 20 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 19 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में कुल पंजीकृत 126 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 120 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। यहां साफ-सफाई का अभाव देखकर राज्य पर्यवेक्षक ने अपनी नाराजगी दिखायी।
कन्ट्रोल रूम में जहां से सी0सी0टी0वी0 की मॉनीटरिंग हो रही थी, वहां कोई भी कार्मिक उपस्थिति नही था जिस पर श्री ऐरी ने सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। इसके बाद वह मसौली ब्लॉक के ही रफी मेमोरियल इण्टर कालेज पहुँचे जहां हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 23 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 21 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। इण्टरमीडिएट में जीव विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत 79 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 67 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। यहां पर सी0सी0टी0वी की मॉनीटरिंग हेतु लगाया गया स्क्रीन अत्यधिक छोटा था जिससे सही मॉनीटरिंग नही की जा सकती है। स्ट्रांग रूम की निगरानी तथा परीक्षा को निर्विघ्न संचालित कराने हेतु दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी परन्तु वहां एक सुरक्षाकर्मी ही उपलब्ध पाया गया। जिसपर उन्होंने अत्यधित रोष व्यक्त करते हुए केन्द्र व्यवस्थापक को सभी प्रकार की कमियों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। अन्त में राज्य पर्यवेक्षक ने तिलोकपुर स्थित बी0एन0 शुक्ला इण्टर कालेज का निरीक्षण किया जहां सामान्यतः सभी चीजें सही पायी गयी। यहां पर हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 10 परीक्षार्थियों के सापेक्ष सभी 10 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये। इण्टरमीडिएट में जीव विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत 117 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 114 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।