चंचल को उपहार देकर एवं पैर पखारकर डा. संदीप ने किया विदा
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में लक्ष्मी गेट अंदर निवासी चंचल को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया।
बता दें कि चंचल के पिता लालता प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लालता प्रसाद को धर्मदास भगत द्वारा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का पता चला जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ पहुंचकर डा. संदीप के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने चंचल के विवाह में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया लेकिन विवाह के दिन अत्यधिक व्यस्तता के कारण चंचल संघर्ष सेवा समिति कार्यालय नहीं पहुंच सकी। विवाह उपरांत आज वे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंचीं जहां डा. संदीप ने चंचल को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किए एवं आजीवन सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान डॉ० संदीप ने कहा कि किसी कन्या के विवाह में सहयोग करना पुण्य कर्म है। हमें स्वयं को खुशनसीब समझना चाहिए कि हमें इस तरह के अवसर मिलते हैं। हम आज नेहा को बहन/बेटी के रूप में संघर्ष सेवा समिति परिवार से विदाई कर रहे हैं। कामिनी जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं।
इस अवसर पर संतोष राजपूत, राकेश राजपूत, भानु प्रताप, प्रकाश, सुरेश, बंदना, त्रिलोक सिंह, उत्तम सिंह यादव, सत्येंद्र गुप्ता, अच्छे लाल, सोमकांत निगम, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्ना लाल, दीक्षा साहू, नैंसी नामदेव, सूरज प्रसाद वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।