स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व अयोध्या सेमीफाइनल में

स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ व अयोध्या सेमीफाइनल में

राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। माध्यमिक विद्यालयीय खेलों के अंतर्गत चल रहे अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में अयोध्या और स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। डा. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम के मैदान पर अयोध्या तथा गोरखपुर मंडल की टीमों के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में अयोध्या ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 12 ओवरों में अमन यादव 48 व यशतोष 25 रनों की सहायता से छह विकेट खोकर 120 रन बनाए। गोरखपुर की ओर से अनुराग व शिवम ने दो, दो तथा आदित्य व अभिनव ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

अयोध्या के 120 रनों के उत्तर में बल्लेबाजी करने उतरी गोरखपुर की टीम 46 रनों के योग पर सिमट गई। सागर 15 रन ही दहाई संख्या तक पहुंच सके। अयोध्या की ओर से पराक्रम ने तीन, गुलशन व अभिषेक ने दो, दो तथा सत्यम ने एक विकेट प्राप्त किया। क्वार्टर फाइनल के पूर्व अयोध्या और लखनऊ मंडल की टीमों के बीच खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में अयोध्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके अमन 67, अभिषेक सिंह 25 तथा पराक्रम 25 रनों के सहयोग से छः विकेट खोकर 12 ओवरों में 143 रन बनाए। लखनऊ मंडल की ओर से पूरू पांडे ने तीन तथा कार्तिकेय व जेड अली ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

अयोध्या के 143 रनों के उत्तर में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ मंडल की टीम निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट पर 72 रन ही बना सकी। रोनित ने 20 रन बनाए। अयोध्या की ओर से पराक्रम ने दो तथा अभिषेक सिंह, दिव्यांश सिंह व गुलशन में एक एक विकेट प्राप्त किया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर वाराणसी तथा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में वाराणसी में पहले बल्लेबाजी करके यश 45, करन 34 तथा आयुष 19 रनों की सहायता से निर्धारित 12 ओवरों में दो विकेट खोकर 117 रन बनाए। स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ की ओर से सौरभ व पर्थ को एक एक विकेट प्राप्त हुआ। वाराणसी से 117 रनों के उत्तर में बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीम ने जीत के लिए आवश्यक 118 रन तीन विकेट खोकर बना लिया।

जीत में अयान 68, हर्ष 20 तथा अभिषेक 13 रनों का योगदान रहा। वाराणसी की ओर से शक्ति, अवनीस व करन ने एक एक विकेट हासिल किया। क्वार्टर फाइनल के पूर्व वाराणसी ने मुरादाबाद को 6 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करके 69 रन बनाए जिसके उत्तर में वाराणसी ने चार विकेट पर 70 रन का स्कोर करके जीत हासिल की। टीटीएस के मैदान पर प्रयागराज और मेरठ के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज ने मेरठ को 33 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बरेली के बीच खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में बरेली को 28 रनों से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह व धर्मेंद्र सिंह ने माल्यार्पण करके किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent