- Advertisement -
जेसीज चौराहा पर आमजन के लिये लगाया गया प्याऊ
जौनपुर। आमजन की प्यास बुझाने के लिए प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा नगर के जेसीज चौराहा पर पीने के पानी का स्थायी संयंत्र का उद्घाटन परिवहन विभाग आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं फिजिशियन डा. इंद्र सिंह ने किया। प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयास की पहली प्राथमिकता मानव सेवा है।
उमस और गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को प्रत्येक मोड़ और चौराहे पर गुड़ के साथ शुद्ध जल पीने को उपलब्ध हो सके यही हमारा प्रयास है। परिवहन विभाग के आरआई अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्याऊ राहगीरों के लिए स्थापित कराया गया। इस पहल से सामाजिकता के प्रति हमारा मनोबल और ऊंचा हो गया है।
डा. इंद्र सिंह ने बताया कि प्रयास द्वारा वंचितों की सेवा के लिए नेकी का बॉक्स, अनाज बैंक जैसे मानव उपयोगी व्यवस्था का जो खाका तैयार किया गया है वह सराहनीय है। आभार प्रयास के सचिव इंजी. सुनील यादव व्यक्त किया। इस अवसर पर दिवेश सिंह, डा. जेपी यादव, इंद्रसेन सिह, तारकनाथ पाठक, आनंद सिंह, इं. सुनील यादव, ओम नरायन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -