- Advertisement -
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां। मधुशाला के खिड़की से करीब आधा दर्जन लोग एक साथ झुंड लगाकर शराब खरीदते दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी द्वारा निर्देश पर निर्देश जारी किया जा रहा है। पुलिस लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वाले आम लोगों का चालान काट रही है। निर्देशों का पालन न करने पर छोटे-मोटे व्यापारियों का भी चालान काटा जा रहा है।
परन्तु कस्बा स्थित देसी शराब के संचालक द्वारा की जा रही लापरवाही बिना मास्क लगाये इनके कर्मचारी तथा लाईन मे खड़े होने के लिए मार्कर भी न लगाया जाना शासन प्रशासन के आदेशो का नजर अन्दाज करना इनकी आदत बन गयी है। जिससे क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। शराब के ठेके पर सेनिटाइजर का भी कोई व्यवस्था नहीं है।
- Advertisement -