देसी शराब के ठेके पर खुलेआम उड़ा रहा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां | #TEJASTODAY

Must Read

- Advertisement -

अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां। मधुशाला के खिड़की से करीब आधा दर्जन लोग एक साथ झुंड लगाकर शराब खरीदते दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी द्वारा निर्देश पर निर्देश जारी किया जा रहा है। पुलिस लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वाले आम लोगों का चालान काट रही है। निर्देशों का पालन न करने पर छोटे-मोटे व्यापारियों का भी चालान काटा जा रहा है। परन्तु कस्बा स्थित देसी शराब के संचालक द्वारा की जा रही लापरवाही बिना मास्क लगाये इनके कर्मचारी तथा लाईन मे खड़े होने के लिए मार्कर भी न लगाया जाना शासन प्रशासन के आदेशो का नजर अन्दाज करना इनकी आदत बन गयी है। जिससे क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। शराब के ठेके पर सेनिटाइजर का भी कोई व्यवस्था नहीं है।

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित देसी शराब के ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां। मधुशाला के खिड़की से करीब आधा दर्जन लोग एक साथ झुंड लगाकर शराब खरीदते दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं था।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। थाना अंतर्गत थाना प्रभारी के निर्देशानुसार कोविड-19 को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के पालन करने के लिए रविवार को स्थानीय क्षेत्र त्रिलोचन महादेव बाजार उप निरीक्षक धीरेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान के दौरान ​बिना मास्क व हेलमेट के अनावश्यक जा रहे बाइक सवार का किया चालान और वसूला चालान शुल्क। इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने वह फालतू टहलने से मना करते हुए जागरूक किया गया और कुछ मन बढ़ लड़कों को दंड बैठक भी कराया गया। इस अभियान में उपस्थित हे. कांस्टेबल सरफराज खान, हे. कांस्टेबल रामआशीष, का. अजीत सिंह उपस्थित रहे।

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी द्वारा निर्देश पर निर्देश जारी किया जा रहा है। पुलिस लगातार बिना मास्क लगाए घूमने वाले आम लोगों का चालान काट रही है। निर्देशों का पालन न करने पर छोटे-मोटे व्यापारियों का भी चालान काटा जा रहा है।

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात उक्त गांव निवासी अविनाश की 23 वर्षीया पत्नी सुन्दरी अज्ञात कारणों से क्षुब्ध होकर कमरे के भीतर बल्ली के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर लटक गयी। पास में सो रही छोटी बच्ची की काफी देर तक रोने की आवाज सुनकर परिजनों की नीद खुल गई। परिवार वाले कमरे के भीतर गये तो वहां का दृश्य देखकर अवाक रह गये। सुन्दरी का निष्प्राण शरीर नीचे झूल रहा था। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते हीं सराय मोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक तिवारी मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लिया। मृतका की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। मृतका का छोटा भाई यहीं रहता था। घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई है। मृतका का मायका सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के कुन्दाभैरवपुर है। मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत पुलिस ने शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका के मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

परन्तु कस्बा स्थित देसी शराब के संचालक द्वारा की जा रही लापरवाही बिना मास्क लगाये इनके कर्मचारी तथा लाईन मे खड़े होने के लिए मार्कर भी न लगाया जाना शासन प्रशासन के आदेशो का नजर अन्दाज करना इनकी आदत बन गयी है। जिससे क्षेत्र मे कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है। शराब के ठेके पर सेनिटाइजर का भी कोई व्यवस्था नहीं है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। काफी दिनों से फरार चल रहे बीस बीस हजार के दो इनामिया बदमाश को क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से सोमवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अरंद गांव के समीप से भागने की फिराक में था पशु क्रूरता व गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध बीस हजार रुपए का ईनामी बदमाश सुहेल पुत्र अब्दुल वहाब निवासी निवासी अरंद को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह अभियान के क्रम में पुलिस ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के असरफपुर उसरहटा गांव से गोवध अधिनियम गैंगस्टर एक्ट निरूद्ध बीस हजार रुपए का ईनामी शाह आलम पुत्र गया सुद्दीन निवासी असरफपुर उसरहटा को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलवारी स्थित राहुल महाविद्यालय के पास एक जनरल स्टोर में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लगी जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुराबघेला निवासी सुरेश गौतम कलवारी में किराये के मकान में जनरल स्टोर चलाते हैं। बीती रात दुकान बंदकर वह दुकान की दूसरी मंजिल पर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे नीचे से उठ रहे धुंए से उनकी नींद खुली तो शोर मचाते हुए नीचे आये। दुकान से सामान जलने का धुँआ उठ रहा था। किसी तरह बिजली को कट कराकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दुकान मालिक के अनुसार करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जौनपुर। कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को 309 सैम्पल के रिजल्ट आये। 250 नेगेटिव और 45 पॉजिटव हैं तथा 14 लोग फिर से पॉजिटिव पाये गये हैं। 38 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। जिले में 895 केस अब तक सामने आ चुके हैं। अब तक जनपद में 13 की मृत्यु हुई है। 672 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 210 मरीज का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Jaunpur News : हत्यारोपी पति, सास, ससुर को आजीवन कारावास

Jaunpur News : हत्यारोपी पति, सास, ससुर को आजीवन कारावास दहेज की मांग को लेकर जलाकर मार डाला गया था जौनपुर।...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This