श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर ठेले-खोमचे वालों का कब्जा
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला (बलरामपुर)। स्थानीय बाजार के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के पास स्थित पुलिस बूथ के पीछे ठेलिया और खोमचे वालों ने स्थायी रूप से अपना कब्जा जमा लिया है। इनके अनियमित ढंग से लगाए गए ठेले और खोमचे आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिससे जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों का कहना है कि यह क्षेत्र मुख्य मार्ग से जुड़ा होने के कारण अत्यधिक व्यस्त रहता है लेकिन ठेले-खोमचे वालों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर लेने से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में काफी मुश्किलें हो रही हैं। सुबह और शाम के समय जब बाजार में भीड़ बढ़ती है तो यह समस्या और गंभीर हो जाती है। व्यापारियों और क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि इन अस्थायी दुकानों को व्यवस्थित किया जाना चाहिए। इसके अलावा पुलिस बूथ के पास ऐसा कब्जा प्रशासन की लापरवाही को भी दर्शाता है। नागरिकों ने मांग की है कि इन अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए और इस क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए उचित प्रबंध किए जायं। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका से उम्मीद है कि वे जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे। साथ ही चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कदम उठाएंगे, ताकि बाजार क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।