पंचायत भवन में खुली बैठक करके ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी गयीं
तेजस टुडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। जनपद के विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत गौर रमवापूर के मजरे लक्खाडीह में स्थित पंचायत भवन में प्रधान व सदस्यों के साथ खुली बैठक हुई जहां ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनते हुए जल्दी निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर पंचायत सचिव राम सुरेश ने बताया कि जिनका विधवा पेंशन, अथवा वृद्धा पेंशन, जिनका ना बना हो जो पात्र है। ऐसे लोग जल्द से जल्द आवेदन करे, ताकि उनको लाभ मिल सके। साथ ही पंचायत सहायक की शादी हो जाने के करीब दो साल से पंचायत सहायक पंचायत भवन में बैठ नहीं रही थी। पंचायत सचिव राम सुरेश ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसके बाद प्रक्रिया के तहत शासन की अनुमति मिलने के बाद दूसरे पंचायत सहायक का चयन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। ग्रामवासियों को सचिव ने सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जल्द से जल्द लाभ उठाने की अपील किया कि ग्रामवासियों ने पुरी तरह से सहयोग का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर पंचायत सचिव राम सुरेश, ग्राम प्रधान बदरे मुनीर उर्फ मुने, रोजगार सेवक सहजराम, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा रण विजय सिंह, बद्रे मुनीर उर्फ मुने, पंचायत सचिव, राम सुरेश, रामपाल मोर्या, नान बाबू, रिजवान, दिनेश, छबराज, रामचंद्र, चेतराम राम भवन, इस्लाम अली, जिला पंचायत सदस्य, महन्त लकी गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।