पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए राहत भरी खबर… | #TEJASTODAY

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए राहत भरी खबर… | #TEJASTODAY

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए राहत भरी खबर... | #TEJASTODAY जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित समस्त यूजी-पीजी (स्नातक-स्नातकोत्तर) व सेमेस्टर परीक्षाएं अब 17 अगस्त की बजाय दो सितंबर से होंगी। यह फैसला कोविड-19 के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम व बीएससी एजी, स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमकॉम व एमएससी एजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए-बीसीए सेमेस्टर परीक्षा को शासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते मार्च में ही स्थगित कर दिया था। इसके बाद परीक्षा की तिथि कई बार घोषित की गई लेकिन शासन ने परीक्षा कराने की अनुमति किसी भी विश्वविद्यालय को नहीं दिया। बीते माह जारी गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने विश्वविद्यालयों को अपनी सुविधा अपने तरीके से परीक्षा कराने की सहूलियत दी थी। जिसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षा आगामी 17 अगस्त से कराने का निर्णय लिया था। जल्द ही परीक्षा समय सारणी भी जारी होने वाली थी। शासन ने स्कूल-कालेज को 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अपने फैसले में परिवर्तन करते हुए समस्त यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अगस्त की बजाय 2 सितंबर से प्रस्तावित कर रखा है।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित समस्त यूजी-पीजी (स्नातक-स्नातकोत्तर) व सेमेस्टर परीक्षाएं अब 17 अगस्त की बजाय दो सितंबर से होंगी। यह फैसला कोविड-19 के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है।

थानाध्यक्ष की चेतावनी का किया उल्लंघन तो हुआ ऐसा | #TEJASTODAY सौरभ​ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय पर कोरोना जांच हेतु डॉ. श्यामधर के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम एक घण्टे इंतजार करती रही कोई जांच कराने नहीं आया तो वे थानाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र की मदद लिये। थानाध्यक्ष तुरन्त मयफोर्स सिकरारा चौराहा व पुरानी बाजार में लाउडस्पीकर से लोगों को जांच शिविर में पहुँचकर जांच कराने की बात कही। अन्यथा दुकाने बंद कराने व विधिक कार्रवाई की चेतावनी के बाद लोग जांच कराने को घरों से निकले।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम व बीएससी एजी, स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमकॉम व एमएससी एजी, बीएड, एमएड, एलएलबी, एलएलएम, बीबीए-बीसीए सेमेस्टर परीक्षा को शासन ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते मार्च में ही स्थगित कर दिया था। इसके बाद परीक्षा की तिथि कई बार घोषित की गई लेकिन शासन ने परीक्षा कराने की अनुमति किसी भी विश्वविद्यालय को नहीं दिया।

विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी ने जनपद के दो नायब तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जानकारी के अनुसार मछलीशहर में लगभग डेढ़ वर्षों से तैनात नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह यादव का स्थानान्तरण बदलापुर तहसील के लिये कर दिया गया। जबकि बदलापुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला को मछलीशहर का कार्यभार सौंपा गया। नव नियुक्त नायब तहसीलदार ने गुरुवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

बीते माह जारी गाइड लाइन के मुताबिक शासन ने विश्वविद्यालयों को अपनी सुविधा अपने तरीके से परीक्षा कराने की सहूलियत दी थी। जिसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षा आगामी 17 अगस्त से कराने का निर्णय लिया था। जल्द ही परीक्षा समय सारणी भी जारी होने वाली थी।

वसूली को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष | #TEJASTODAY सुरेरी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के भानपुर मुस्लिम बस्ती के दुकानदारों ने गांव के ही एक दबंग युवक पर प्रत्येक दुकानों से जबरन वसूली करने व विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुरेरी थाने पर लिखित तहरीर दिया है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर मुस्लिम बस्ती गांव निवासी फौजदार, मोहम्मद अरमान, हसनैन सहित कई लोगों की भानपुर गांव में मीट की दुकान है। आरोप है कि गांव का ही दबंग युवक सद्दाम उक्त दुकानों पर पहुंचकर जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर मारपीट करने के लिए भी अमादा हो जाता है। बीते मंगलवार की रात लगभग 9 बजे सद्दाम हसनैन की दुकान पर पहुंच कर दुकान पर बैठे उसके भतीजे मैनुद्दीन से पैसों की मांग करने लगा। जब उसने विरोध किया तो सद्दाम उसे मारने पीटने लगा। जैसे ही यह सूचना सद्दाम के परिजनों को लगी तो उसके परिजन हैदर, असलम व सिंटू भी मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष होने लगा, जिस दौरान फौजदार व मैनुद्दीन को गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेज कर पीड़ित की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार की सुबह भी दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे कई लोगों को हल्की चोटें आई है। वहीं घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

शासन ने स्कूल-कालेज को 31 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी अपने फैसले में परिवर्तन करते हुए समस्त यूजी-पीजी व सेमेस्टर परीक्षाएं 17 अगस्त की बजाय 2 सितंबर से प्रस्तावित कर रखा है।

नौपेड़वा हनुमान मंदिर पर की गई पूजा अर्चना, बांटी गई मिठाईयां | #TEJASTODAY सूरज जायसवाल नौपेडवा, जौनपुर। अयोध्या में पीएम मोदी द्वारा श्री राम मंदिर शिलान्यास व भूमि पूजन के कार्यक्रम से देशभर में उत्सव जैसा माहौल है लोग घरों एवं मंदिरों में पूजन अर्चन, दीये जलाने व मिठाईया बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है। बच्चे बड़े खुश हो कर दीये जालए इसी क्रम में गल्ला मंडी एवं नौपेडवा बाजार हनुमान मंदिर परिसर में युवा समाज सेवक श्री नीरज जायसवाल एवं पप्पू उमरवैश उर्फ विधायक की अगुआई में कार्यकर्ता उक्त मंदिर में पूजन अर्चन के साथ मिठाईया बांटी उत्साही कार्यकर्ताओं ने जाकर घर घर मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता जाहिर किये। इस मौके पर दिलीप अग्रहरी, चंदन जायसवाल, महेश मोदनवाल, गौतम जायसवाल, विजय जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, हरीशंकर निगम, हिमांशु सोनी, अंकित जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार ओमकार मिश्रा, राजेश जायसवाल, अनमोल जायसवाल, अनुराग जायसवाल, गुड़िया अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे। ओलंदगंज के इन दुकानों पर ​डीएम ने कसा शिकंजा, 13 अगस्त तक रहेंगी बंद | #TEJASTODAY जौनपुर। डीएम द्वारा दिये निर्देश पर सूचना अधिकारी द्वारा बृहस्पतिवार को ओलंदगंज/जहांगीराबाद में दुकानों में दुकानदार तथा ग्राहकों द्वारा मास्क लगाये जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये जाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक दुकानों पर लापरवाही देखने को मिली। इसकी सूची उन्होंने डीएम को सौंप दिया। जिस पर डीएम ने सभी दुकानों को 13 अगस्त तक बंद करने व 500—500 रूपये जुर्माना वसूलने का निर्देश देते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है कि शासन के आदेश का पालन न हो। संक्रमण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इन्हें आत्म अवलोकन करने हेतु इनकी दुकान को एक हफ्ते के लिए बंद रखा जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent