पीए मोदी के आत्मनिर्भर भारत के अभियान से हिंदुस्तान फिर बनेगी सोने की चिड़िया: स्वामी प्रसाद मौर्य

Must Read

- Advertisement -

जौनपुर। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है, उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी ने विधान सभा सदर जौनपुर के वर्चुअल सम्मेलन में कही उन्होंने आगे कहा कि 14 लाख मजदूरो के खाते में 3 महीने से लगातार 1000 डाला गया। प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 4000 ट्रेनें चलाई गई। 16 लाख 83 हजार मजदूरों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 हजार सरकारी बस एवं 3 हजार प्राइवेट बस लगाया। बाहर से आये 35 लाख में से 13 लाख मजदूरों की मैपिंग कराई गई है ताकि उनको रोजगार दिया जा सके, कोरोनटिन के समय सभी प्रवासी मजदूरों को 1000 और 14 दिन का राशन दिया गया। 104 करोड़ रुपये 82 लाख मजदूरो के खाते में योगी जी द्वारा डाला गया, 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या कम रही है इसका पूरा श्रेय योगीजी को जाता है, उत्तर प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की रिकवरी दर भी 70% इस समय है, 30 जनू 2020 तक 62,870 करोड़ रुपये के साथ 70.32 किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी हुए, वन नेशन वन मंडी का ऐलान किया जिससे किसान देश में कहीं भी जाकर अपना अनाज या सामान बेच सकता है मोदी जी का सपना था कि किसानों को उत्पादन मूल्य का डेढ़ गुना हो उसको अमलीजामा पहनाते हुए योगी जी ने किसी अनाज में 50 प्रति क्विंटल बढ़ाएं, तो किसी का 100 प्रति कुंतल बढ़ाएं, कहीं डेढ़ सौ रुपए कुंतल बढ़ाएं तो किसी-किसी में ढाई सौ से लेकर 300 प्रति कुंतल अनाज का मूल्य बढ़ाये यह मोदी के सपनों का ही परिणाम है। मछली पालन के लिए 20 हजार करोड़ रूपया का लोन देने का काम किया, रेडी दुकानदारों को ब्याज मुक्त लोन प्रत्येक व्यक्ति को 10000 देने का काम किया गया। मोदी के चाणक्य नीति के कारण ही चीन को पीछे होने पर मजबूर होना पड़ा, आज पाकिस्तान के घर में घुसकर मारने में सक्षम हमारी सेना बनी वो मोदी जी के चमत्कारी प्रतिनिधित्व का ही कमाल है। अगर चीन नहीं सुधरा तो पाकिस्तान से भी बुरा हाल होगा उन्होंने आगे कहा कि अगर विदेशी सामान का बहिष्कार करेंगे तो ही देशी सामान की मांग बढ़ेगी और देश आत्म निर्भर की ओर बढेगा स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने जौनपुर के बेनीराम की इमरती का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि बेनी राम की इमरती जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में या यूं कहें कि देश में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोदी जी के प्रतिनिधित्व में देश चहुओर विकास कर रहा है। जम्मू कश्मीर में जो धारा 370 हटा है वो मोदी कार्यकाल में ही सम्भव हुआ है और किसी में हिम्मत नहीं थी जो धारा 370 हटा दे, मोदी ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित राज्य बना कर विकास की गंगा बहा देने का कार्य किया है। जम्मू कश्मीर आतंकवादियों का बंदरगाह बना था परन्तु अब आतंकवाद की घटना कम हो गई है, स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने आह्वान किया कि मोदी जी के सपनों को साकार करने में हम सभी को कही न कही भागीदार बनना पड़ेगा जिससे मोदी जी का सपना साकार हों सके और यह तभी सम्भव होगा जब गांव का विकास होगा और गांव की समग्र विकास कराने के प्रयास होंगे, मोदी और योगी के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए रात दिन योगी काम कर रहे हैं। अंत में उन्होंने विधायक, सभी जिला पदाधिकारी गण, सभी मंडल अध्यक्ष गण, सेक्टर संयोजक , बूथ अध्यक्ष गण और सदर विधानसभा में रह रहे तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों का गांव गिराव में चर्चा करते रहे ताकि जनता को केंद्र और राज्य सरकार के हितकारी कार्यो की जानकारी होते रहें। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की और संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का और जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

जौनपुर। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है यह न केवल कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए हैं बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है, उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी ने विधान सभा सदर जौनपुर के वर्चुअल सम्मेलन में कही उन्होंने आगे कहा कि 14 लाख मजदूरो के खाते में 3 महीने से लगातार 1000 डाला गया। प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए 4000 ट्रेनें चलाई गई। 16 लाख 83 हजार मजदूरों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 हजार सरकारी बस एवं 3 हजार प्राइवेट बस लगाया।

धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के गौराबादशाहपुर कस्बा निवासी 12 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। गौराबादशाहपुर कस्बा के गौरा निवासी किराना व्यवसायी भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीते चार जुलाई को इस परिवार व उनसे संपर्क के 70 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से व्यवसायी परिवार के तीन के साथ कुल 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीएचसी गौराबादशाहपुर के अधीक्षक डा. मनोज कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम शाम को कस्बे में पहुंची। टीम ने सभी संक्रमित को एम्बुलेंस से पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित अस्थाई अस्पताल भिजवाया। मौके पर एसओ रामप्रवेश कुशवाहा भी मय फोर्स मोजूद रहे। अधीक्षक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है।

बाहर से आये 35 लाख में से 13 लाख मजदूरों की मैपिंग कराई गई है ताकि उनको रोजगार दिया जा सके, कोरोनटिन के समय सभी प्रवासी मजदूरों को 1000 और 14 दिन का राशन दिया गया। 104 करोड़ रुपये 82 लाख मजदूरो के खाते में योगी जी द्वारा डाला गया, 24 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या कम रही है इसका पूरा श्रेय योगीजी को जाता है, उत्तर प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की रिकवरी दर भी 70% इस समय है, 30 जनू 2020 तक 62,870 करोड़ रुपये के साथ 70.32 किसानों का क्रेडिट कार्ड जारी हुए, वन नेशन वन मंडी का ऐलान किया जिससे किसान देश में कहीं भी जाकर अपना अनाज या सामान बेच सकता है मोदी जी का सपना था कि किसानों को उत्पादन मूल्य का डेढ़ गुना हो उसको अमलीजामा पहनाते हुए योगी जी ने किसी अनाज में 50 प्रति क्विंटल बढ़ाएं, तो किसी का 100 प्रति कुंतल बढ़ाएं, कहीं डेढ़ सौ रुपए कुंतल बढ़ाएं तो किसी-किसी में ढाई सौ से लेकर 300 प्रति कुंतल अनाज का मूल्य बढ़ाये यह मोदी के सपनों का ही परिणाम है।

सुईथाकला, जौनपुर। सरपतहां पुलिस ने लाकडाऊन के दौरान शनिवार को बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के साथ सख्त रूख अख्तियार किया। इस दौरान थाना प्रभारी पंकज पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में लोगों को लाकडाऊन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए चक्रमण करते रहे। इस दौरान उन्होंने लाकडाउन के दौरान बिना मास्क के बिना वजह घूमने के आरोप में लगभग आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही लगभग डेढ़ दर्जन दुपहिया वाहनों का चालान किया।

मछली पालन के लिए 20 हजार करोड़ रूपया का लोन देने का काम किया, रेडी दुकानदारों को ब्याज मुक्त लोन प्रत्येक व्यक्ति को 10000 देने का काम किया गया। मोदी के चाणक्य नीति के कारण ही चीन को पीछे होने पर मजबूर होना पड़ा, आज पाकिस्तान के घर में घुसकर मारने में सक्षम हमारी सेना बनी वो मोदी जी के चमत्कारी प्रतिनिधित्व का ही कमाल है। अगर चीन नहीं सुधरा तो पाकिस्तान से भी बुरा हाल होगा उन्होंने आगे कहा कि अगर विदेशी सामान का बहिष्कार करेंगे तो ही देशी सामान की मांग बढ़ेगी और देश आत्म निर्भर की ओर बढेगा स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने जौनपुर के बेनीराम की इमरती का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि बेनी राम की इमरती जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में या यूं कहें कि देश में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोदी जी के प्रतिनिधित्व में देश चहुओर विकास कर रहा है।

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लासा गांव में यूपीपीसीएल के तहत कराये जा रहे कार्य में उपयोगी सामान को लेने गये सुपरवाईजर को आधा दर्जन मनबढो ने पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित घायल अवस्था में पहुंच पुलिस को तहरीर दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंवारा थाना के कठार गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक सिंह यूपीपीसीएल द्वारा कराये जा रहे कार्य मे ठेकेदार द्वारा सुपरवाइज़र रखा गया है। ठेकेदार लासा गांव मे कुछ सामान छोड रक्खा था। जिसे अभिषेक सिंह लेने गया था। सामान नही देने और ठेकेदार को लिवा कर आने के लिए कहते हुए उसे आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डा से पीटकर घायल कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। थाने पहुच कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

जम्मू कश्मीर में जो धारा 370 हटा है वो मोदी कार्यकाल में ही सम्भव हुआ है और किसी में हिम्मत नहीं थी जो धारा 370 हटा दे, मोदी ने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित राज्य बना कर विकास की गंगा बहा देने का कार्य किया है। जम्मू कश्मीर आतंकवादियों का बंदरगाह बना था परन्तु अब आतंकवाद की घटना कम हो गई है, स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने आह्वान किया कि मोदी जी के सपनों को साकार करने में हम सभी को कही न कही भागीदार बनना पड़ेगा जिससे मोदी जी का सपना साकार हों सके और यह तभी सम्भव होगा जब गांव का विकास होगा और गांव की समग्र विकास कराने के प्रयास होंगे, मोदी और योगी के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए रात दिन योगी काम कर रहे हैं।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद मोलनापुर गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार चल रहे दो आरोपितों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के उसरहटा रेलवे क्रॉसिंग के समीप से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। क्षेत्र के सबरहद मोलनापुर गांव निवासी एक किशोरी के साथ बीते अप्रैल माह में दो युवकों ने एक किशोरी को बहला कर दुष्कर्म कर फरार हो गए थे। शनिवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र उसरहटा रेलवे क्रॉसिंग के समीप दुष्कर्म के दो आरोपी खेतासराय थाना क्षेत्र के भठियारी सराय मोहल्ला निवासी बाला उर्फ इब्राहीम पुत्र स्व मुशीर व जनपद के अंबर होटल के पीछे बलुआ घाट निवासी जावेद पुत्र इब्राहीम उर्फ पप्पू मिस्त्री भागने की फिराक में खड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

अंत में उन्होंने विधायक, सभी जिला पदाधिकारी गण, सभी मंडल अध्यक्ष गण, सेक्टर संयोजक , बूथ अध्यक्ष गण और सदर विधानसभा में रह रहे तमाम कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के कार्यों का गांव गिराव में चर्चा करते रहे ताकि जनता को केंद्र और राज्य सरकार के हितकारी कार्यो की जानकारी होते रहें। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की और संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का और जुड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

सड़क पर चलना मुश्किल, लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क की दुर्दशा देखकर लोग यह कहने को मजबूर हो जाते हैं कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढ़े में सड़क। फिलहाल खस्ताहाल जर्जर गड्ढेदार सड़क पर चलने को मजबूर लोग अनायास ही दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बक्शा रसिकापुर लोहिंदा मार्ग का निर्माण 2013-14 में प्रारंभ हुआ था। इसका निर्माण मई 2014 में पूर्ण हो जाना था लेकिन 2017 तक निर्माण कार्य चला। 5 वर्ष का अनुरक्षण काल निर्माण इकाई ने 2019 में पूर्ण दिखाकर मरम्मत का कार्य बंद कर दिया। ऐसे में 2020 में सड़क टूटकर पूरी तरह से बिखर गई। 2017 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में देरी व लापरवाही को लेकर निर्माण इकाई पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। मयन्दीपुर, लोहिन्दा चौराहा से बंधवा तक सड़क टूटकर पूरी तरह से बिखर गई है। सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। दिन में तो किसी प्रकार इस सड़क पर 15 किलोमीटर की दूरी घंटे-डेढ़ घंटे में तय की जा सकती है लेकिन रात के समय में इस सड़क पर चलना किसी भारी जोखिम से कम नहीं है। ऐसे में बाइक, साइकिल व पैदल यात्री सड़क में बने गड्ढों में गिरकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

आप सभी को त्रिमूर्ति इलेक्ट्रॉनिक और साउंड सर्विस एवं श्यामा पैलेस की तरफ से शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को त्रिमूर्ति इलेक्ट्रॉनिक और साउंड सर्विस एवं श्यामा पैलेस की तरफ से शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं हमारे...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This