Advertisement

शहर व गांवों में डेंगू के प्रकोप से मचा हाहाकार

शहर व गांवों में डेंगू के प्रकोप से मचा हाहाकार

एलपी उपाध्याय
हाथरस। जिले में बुखार और डेंगू का प्रकोप कहर बरपा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में दो बिजली कर्मियों सहित चार लोगों की बुखार से मौत हो गई जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सिर्फ शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण करने तक सीमित हैं। शहर के आदर्श नगर निवासी 42 वर्षीय बृजेश सारस्वत को कई दिन तक बुखार आया। स्वजन ने बताया कि जांच कराने पर उन्हें डेंगू पाजिटिव पाया गया। हालत गंभीर होने पर स्वजन कई दिन पहले उन्हें नोएडा के निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर कई दिन तक उपचार चला। गुरुवार की सुबह उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक बिजली विभाग में कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात थे। बिजली विभाग में ही तैनात सहायक अभियंता राजस्व सतवीर सिंह बुखार के चलते दो-तीन दिन से अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार तड़के उनकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। सासनी के गांव भोजगढ़ी निवासी 62 वर्षीय किशनलाल को कई दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उनका उपचार कराया। गुरुवार की सुबह अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई, जिस पर स्वजन उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

स्वजन शव लेकर गांव चले गए। सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोटा निवासी मनोज जैन के 17 वर्षीय पुत्र गुनगुन करीब 5 दिन से बुखार से पीड़ित था। स्वजन ने उसका उपचार अलीगढ़ में कराया जहां उपचार के बावजूद किशोर की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। गुरुवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ गई और सुधार न होने पर स्वजन उसे दिल्ली ले जा रहे थे। रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से स्वजन में हाहाकार मच गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent