चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर के बगल एक रास्ते पर बुधवार की शाम 30 वर्षीय रिक्शा चालक की लाश पड़ी मिली। मौत कैसे हुई इस बात का अभी तक कुछ पता नही चल सका।
स्थानीय कोतवाली परिसर के बगल करीब 4:00 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि एक युवक सड़क के किनारे पड़ा हुआ है इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक रिक्शा चलाने का काम किया करता था। जिसको लोग अरविंद के नाम से बुलाते थे। उसका घर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आसपास किसी गांव की होने की चर्चा है। फिलहाल पुलिस ने पोस्ट मार्टम कर शव को कब्जे में ले लिया।