दुकानदारों एवं राहगीरों में वितरित किया गया मास्क

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। शैख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नगर के आजमगढ़ चौक पर 500 मास्क वितरण दुकानदारों, ठेला, रिक्शा चालकों व आम राहगीरों को किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत भूषण तिवारी ने नगरवासियों व दुकानदारों से मास्क का प्रयोग करने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर समाजसेवी डा. तारिक शेख ने लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने के बाद हाथ, मुंह व पैरों को साबुन से अच्छी तरह धुलें। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए विटामिन सी की गोलियां लें, कसरत करें और पूरी नींद लें। इस अवसर पर डा. अबरार हुसैन, मंटू चौरसिया, फरहान अहमद, फैजान अंसारी, डा. आरिफ नदीम आदि उपथित रहे।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शैख बदरूद्दीन आजमी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को नगर के आजमगढ़ चौक पर 500 मास्क वितरण दुकानदारों, ठेला, रिक्शा चालकों व आम राहगीरों को किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत भूषण तिवारी ने नगरवासियों व दुकानदारों से मास्क का प्रयोग करने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व सिटी नर्सिंग होम के डायरेक्टर समाजसेवी डा. तारिक शेख ने लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने के बाद हाथ, मुंह व पैरों को साबुन से अच्छी तरह धुलें। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए विटामिन सी की गोलियां लें, कसरत करें और पूरी नींद लें। इस अवसर पर डा. अबरार हुसैन, मंटू चौरसिया, फरहान अहमद, फैजान अंसारी, डा. आरिफ नदीम आदि उपथित रहे।

जौनपुर। जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सिकरारा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बजरंग बली मंदिर कुटी परिसर में सपा नेता लकी यादव ने पदाधिकारियों के साथ केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। उन्होंने कहा कि किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर मोनू यदुवंशी, सोनू यदुवंशी, केशजीत यादव, राहुल यादव, रामनाथ यादव, तेजू यादव प्रधान, मंगल यादव, शुभम, आनन्द, मुलायम, शशिकांत, संस्कार, मेवा आदि उपस्थित रहे। https://tejastoday.com/congress-submitted-memorandum-to-block-development-officer/ सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार मामले में किशोरी के पिता द्वारा सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित बांगरकला निवासी विरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी गई है। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने सिकरारा चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया। अपने मुखिया के जन्मदिन पर उन्होंने आधा दर्जन गांवों में जाकर पौधरोपण किया। इससे साथ ही मुसहर बस्ती में जाकर परिजनों व बच्चों को वस्त्र, अनाज व फल वितरित किया। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल को आज उत्तर प्रदेश की जनता विकास, अधिकार एवं न्याय का कार्यकाल मानती है। कहा कि आज विरोधी भी अखिलेश यादव के कार्यो की सरहाना करते हुये दिखायी पड़ते हैं और किसान, गांव, गरीब की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है। इस अवसर पर विक्रम यादव, फुर्तीलाल कन्नौजिया, सतवंत यादव, गुलाब यादव, हृदय नारायण यादव, ओम प्रकाश यादव आदि प्रमुख रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन बुधवार को फतेहगंज स्थित आर एन महाविद्यालय पर सपा नेताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केक काटाकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए बृहद पौधरोपण भी किया गया। विद्यालय परिसर में दिन में लगभग दस बजे भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद हो गए। कार्यक्रम स्थल को रंगविरंगी गुब्बारों व मालाआें से सजा दिया। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव ने उक्त विद्यालय में केक काटकर सभी का मुंह मीठा कराया। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बृहद विद्यालय परिसर व आस-पास के गांव में जाकर पौधरोपण किया। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव का पांच साल का स्वर्णिम कार्यकाल रहा है, जिसे जनता आज भी याद करती है। उनके साथ जिलासचिव केशजीत यादव, यशवंता यादव, राना प्रताप यादव, दिवाकर यादव, आनंद यादव आदि प्रमुख रहे।

Previous articleसमाजवादी कुटिया पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
Next articleभोजपुरी अभिनेता चन्दन ने किया पौधरोपण