- Advertisement -
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया पर युवा सपा नेता ऋषि यादव ने बच्चों के साथ कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में अपराधियों से मुठभेड़ में शहीद 8 पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में गुण्डाराज, माफियाराज चरम पर है। भाजपा सरकार में अपराधियों का बोलबाला है।
ऐसा लगता है कि अपराधियों तक पहुंचने में प्रदेश सरकार असफल है। पूरे प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पुलिस के जवानों के परिजन के साथ खड़े हैं। यह अत्यंत दुखद घटना है। भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर शुभम यादव, श्रीचन यादव, दिनेश, सुजीत, किशन, अंगद, रोहित यादव मोनू आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -