- Advertisement -
जौनपुर। तड़के सुबह करीब पांच बजे भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विनीत शुक्ल एडवोकेट जो दीवानी न्यायालय में वकालत करते है उनका आवास मियांपुर मोहल्ले में स्थित मकान के 50 फीट की दीवार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धराशाई हो गयी और पूरी दीवार सड़क पर गिर गयी जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया गलीमत यही रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मियांपुर हल्के के लेखपाल प्रभात पहुंचकर मुआयना किये और गिरे हुए दीवार की फोटो खिचकर ले गये।
- Advertisement -