- Advertisement -
बस्ती। जकार्ता, इंडोनेशिया में 16 जून से 1 जुलाई तक आयोजित रेड रूबी आर्ट प्रतियोगिता में बस्ती उत्तर प्रदेश के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को अंतरराष्ट्रीय गोल्डन आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में सैकड़ो देशों के अनेकों कलाकारों ने प्रतिभाग किया, सबको मास्क नामक विषय पर चित्रण करके उसे ऑनलाइन सबमिट करना था।
कार्यक्रम के नियमानुसार बस्ती उत्तर प्रदेश, भारत से चित्रकार चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपनी कला दक्षता का परिचय देते हुए यह सम्मान हासिल कर समूचे देश को गौरवान्वित किया। आयोजक व चयन समिति द्वारा सभी कलाकारों की कलाकृतियों को देखने के पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका इका रहमान द्वारा आज ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट देकर चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को इण्टरनेशनल गोल्डन आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया।
चन्द्र प्रकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहां कि भारत के गांवों में अभी भी वह क्षमता है जो विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित कर सकते हैं बस उन्हें संरक्षण और प्रोत्साहन की जरूरत है, जैसा की ज्ञात हो अभी कुछ दिवस पूर्व ही चन्द्र प्रकाश को नेशनल ग्रेट आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित हो चुके है।
- Advertisement -