चांदी गहना को हराकर कोदहरा बना चैम्पियन
चांदी गहना को हराकर कोदहरा बना चैम्पियन
सदानन्द स्मारक किक्रेट प्रतियोगिता सम्पन्न
तेजस टूडे सं.
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खलीलपुर गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर सदानंन्द सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके 8वें दिन फाइनल मुकाबला सद्भावना क्रिकेट क्लब कोदहरा और चांदी गहना के बीच खेला गया। कोदहरा ने चांदी गहना को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
बता दें कि टास जीत कर कोदहरा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 8 ओवर में 88 रन का स्कोर बनाया। रोहित ने सर्वाधिक 29 रन का स्कोर बनाया। चांदी गहना की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु ने 1 विकेट और आयरन ने 1 विकेट लिया। जवाब में उतरी चांदी गहना की टीम ने 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 36 रन बना सकी। सलीम ने सर्वाधिक स्कोर 13 रन बनाये। अनुराग 8 रन बनाये। कोदहरा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 3 विकेट, अतीक ने 2 विकेट और कलीम ने 2 विकेट लिये जिससे मुकाबला एकतरफा रहा। मैन ऑफ़ द सीरीज रोहित और प्रतियोगिता गौरव का पुरस्कार राहुल को मिला मैन ऑफ द मैच अतिक को दिया गया।
मुख्य अतिथि अजय सिंह के हाथों विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 35000 हजार नगद और ट्रॉफी दिया गया। उप विजेता टीम को राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के भाई दूधनाथ यादव के हाथों ट्रॉफी और 25000 रुपए नगद दिया गया बेस्ट फील्डर और बेस्ट गेंदबाज को ईनाम दिया। आये मुख्य अतिथि समेत सभी लोग ने स्व0 सदानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने किया। अंपायर किशन सिंह, प्रवीण सिंह, लकी ने किया। स्कोरर सचिन सिंह एवं आयुष तिवारी ने किया। कमेंट्री सतीश सिंह मास्टर ने किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने विजेता उपविजेता टीमों को उत्साह वर्धन करते हुये समापन की घोषणा किया। इस अवसर पर शिवा सिंह, किशन सिंह, आयुष तिवारी, तुषार सिंह, ऋषभ सिंह, सचिन सिंह, ऋषि सिंह, दीपांशु समेत खलीलपुर और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






