Advertisement

ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | #TEJASTOAY

ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | #TEJASTOAY

ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन | #TEJASTOAY जौनपुर। विकास खंड करंजाकला क्षेत्र के अंतर्गत मंगदपुर व सैदपुर गढउर गांव में किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शमा फाउंडेशन नई दिल्ली के निर्देशन में ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक पूजा यादव ने बताया कि किशोर-किशोरियों के शरीर में 10 से 19 आयु वर्ग में बदलाव आता है उनमें कभी-कभी खून की कमी भी होती है बाद में यह एनिमिया के रूप में सामने आती है पीड़ित किशोर, किशोरी कुपोषण के भी शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है। स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, किशोरियों में मासिक चक्र, एनीमिया के लक्षण व बचाव खानपान संतुलित आहार के बारे में परस्पर चर्चा किया। किशोरी समूह की सदस्य ज्योति ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, धूम्रपान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है केवल उन्हें अवसर देने की जरूरत है यदि उन्हें अवसर मिला तो निश्चित में ही समाज में स्थान बनाएंगी। कार्यक्रम की संयोजिका आकांक्षा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक बीमारी है इससे बचने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें, बार-बार हाथ धुले और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। किशोरियों को सैनिटरी नैमकीन पैड वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित आरती ने किया। इस कार्यक्रम में अंजना, नेहा, रंजू, कविता, उजाला, ललिता आदि लोग उपस्थित रहे।

जौनपुर। विकास खंड करंजाकला क्षेत्र के अंतर्गत मंगदपुर व सैदपुर गढउर गांव में किशोरी स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शमा फाउंडेशन नई दिल्ली के निर्देशन में ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम में परियोजना समन्वयक पूजा यादव ने बताया कि किशोर-किशोरियों के शरीर में 10 से 19 आयु वर्ग में बदलाव आता है उनमें कभी-कभी खून की कमी भी होती है बाद में यह एनिमिया के रूप में सामने आती है पीड़ित किशोर, किशोरी कुपोषण के भी शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है। स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य, किशोरियों में मासिक चक्र, एनीमिया के लक्षण व बचाव खानपान संतुलित आहार के बारे में परस्पर चर्चा किया।

View this post on Instagram

Follow me friend

A post shared by Tejas Today (@tejastoday) on

किशोरी समूह की सदस्य ज्योति ने कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, धूम्रपान पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है केवल उन्हें अवसर देने की जरूरत है यदि उन्हें अवसर मिला तो निश्चित में ही समाज में स्थान बनाएंगी।

कार्यक्रम की संयोजिका आकांक्षा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक बीमारी है इससे बचने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है दो गज की दूरी जरूर बनाए रखें, बार-बार हाथ धुले और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। किशोरियों को सैनिटरी नैमकीन पैड वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित आरती ने किया। इस कार्यक्रम में अंजना, नेहा, रंजू, कविता, उजाला, ललिता आदि लोग उपस्थित रहे।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

वस्त्रदान फाउंडेशन के संस्थापक सुधांशु​ सिंह की तरफ से प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

पवन शुक्ला की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY

SIMILAR LUBRICANT & GRERSE की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY क्या आप लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हैं तो आइए जुड़िये SIMILAR LUBRICANT OIL से कम इन्वेस्टमेंट के साथ ज्यादा मार्जिन का वादा WWW.SIMILARLUBRICANT.COM Customer care +919428173554 +918000640164

Happy Independence Day : Manorama Industries | Address: Kishunpur. Kachgave Road, Linebazar, Jaunpur (U.P.) | Mob.: 9911114808, 9670774808, 8881959777, 8881949777, 8881399777

मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस की तरफ से स्वतंत्रता दिवस एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #TEJASTODAY जौनपुर। राय स्टूडियो एण्ड स्क्रीन प्रिंटिंग प्रेस त्रिलोचन महादेव, जलालपुर जौनपुर, हमारे यहां शादी विवाह, बर्थडे, रामायण आदि शुभ अवसर पर कार्ड की छपाई एवं विडियो व फोटोग्राफी की जाती है। जिसमें LCD, क्रेन, ड्रोन, 4K की सुविधा भी उपलब्ध है, और साथ ही करिज्मा एलबम की डिजाइनिंग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent