Jaunpur News : हिन्दुस्तान लाखों धागों से मिली हुई इज्जत की चादरः मौलाना कल्बे रूशैद
जौनपुर। विश्व विख्यात इस्लामिक स्कॉलर एवं मौलाना डा. सैयद कल्बे रूशैद रिजवी ने रविवार को बाजार भुआ मोहल्ले में मजलिस को खेताब करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है और संविधान से ही चलता रहेगा मोमोक्रेसी से नहीं चलेगा।
