बृजेश विश्वकर्मा फतेहपुर। जनपद में क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर तेज तर्राट पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है वर्षों से गैंगरेप मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रमजान खान को गिरफ्तार कर पूंछताछ के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार रमजान खान पुत्र लतीफ खान गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साखा का निवासी है जो गैंगरेप मामले 3 वर्षों से फरार चल रहा था तभी पुलिस अधीक्षक ने आरोपी के ऊपर सरेंडर न करने पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था साथ ही आरोपी के घर की माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की भी की गई मगर आरोपी द्वारा सरेंडर नहीं किया गया जिसपर गाजीपुर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल के नेतृत्व में टीम की मदद से अभियान चलाया गया और बड़ी सफलता हांसिल की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक उमाशंकर, उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह, सिवेंद्र सिंह, मयंक यादव संतोष कुमार थाना गाजीपुर की मदद से अरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।