पंकज चौधरी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में रविवार को विकास खंड पिंडरा के गंगापुर गांव में उन्नति आजीविका महिला संकुल संघ के अध्यक्ष मंजू देवी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि गरीब महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है।
समूह जब बड़ा रूप में होता है तो ग्राम संगठन के नाम से जाना जाता है। ग्राम संगठन बड़ा होने के बाद कलस्टर के रूप में परिवर्तित होता है। इस समूह का मिशन है कि इसमें गांव की 15 महिलाओं की संख्या में एक समूह बनाया जाता है जिसे सरकार द्वारा महिलाओं को रोजगार हेतु कम ब्याज में धन दिया जाता है।
इसी तरह विकास खंड पिंडरा के बाबतपुर गांव में भी आशा देवी द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक सहायक विकास अधिकारी प्रदीप, ब्लाक मिशन प्रबंधक शैलेश श्रीवास्तव, इरशाद, अंकित, बृजेश, शिवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर मंजू देवी, चमेला देवी, सुमन पाण्डेय, गीता, आरती सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।