जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। पीएमआर प्रोजेक्ट द्वारा दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण, परामर्श शिविर एवं सहायक उपकरण जैसे व्हिल चेयर, ट्राईसाइकिल, वाकर, वैशाखी, छड़ी इत्यादि का निःशुल्क वितरण डा. एके राय अस्थि रोग विभागाध्यक्ष व नोडल आफिसर पीएम आर की अध्यक्षता में आगामी 24 फरवरी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर स्थित फिजियोथिरेपी ओपीडी में किया जायेगा।
स्वयंसेवी संस्थानों एवं सरकारी योजनाओं से प्राप्त होने वाले सहायक उपकरणों का वितरण इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जायेगा जिसके लिए बीते 15 फरवरी से विभाग के पीएमआर कार्यालय अस्थि रोग विभाग सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में शुरू पंजीकरण 21 फरवरी तक चलेगा। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन के आधार पर निःशुल्क उपकरण वितरण कार्य किया जाएगा। इस आश की जानकारी कार्यक्रम संयोजक डा. एसएस पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर फिजियोथिरेपी अस्थि रोग विभाग बीएचयू वाराणसी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।