Advertisement

51112 प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करे सरकारः विक्रांत

51112 प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करे सरकारः विक्रांत

तेजस टूडे ब्यूरो
बस्ती। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश संयोजक एवं मुख्य प्रवक्ता विक्रांत प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सूचना दिया है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में हमने 67867 लोगों को नियुक्ति पत्र दे दिया है। इस स्थिति में अब जब 69000 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो सरकार को 51112 रिक्त प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर देना चाहिए। प्रदेश के अंदर लगभग 10 लाख प्रशिक्षु डीएलएड/बीटीसी/शिक्षा मित्र/बीएड बेरोजगार हैं जिन्हें प्रशिक्षण पूर्ण होते हुए भी रोजगार की तलाश है।

सहज योग कार्यक्रम का आयोजन 20 जून को

अगर जल्द से जल्द विज्ञापन एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है तो प्रदेश के लगभग 10 लाख प्रशिक्षु सड़क पर उतरने के लिये मजबूर होंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत मौर्य ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 4 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं हुई है जो 68500 और 69000 शिक्षक भर्ती हुई है वह अखिलेश शासन काल की है जो सुप्रीम कोर्ट से समायोजक रद्द होने की वजह से हुई थी। प्राथमिक विद्यालयों में अब भी 51112 पद रिक्त हैं जिसे सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकारा है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम वर्ष में हम भर्ती करेंगे परन्तु अभी अधियाचन तक नहीं भेजा गया जो कि अत्यंत दुखद है। जल्द 51112 रिक्त प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent