- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
नगर के जेसीज चौक पर मंगलवार की शाम बाइक व राहगीर की टक्कर में रामफेर निवासी नटौली, हरेंद्र निवासी अमरेथू दिदारगंज व राजमन निवासी हैदरपुर अम्बेडकरनगर घायल हो गए। वहीं सरपतहां थाना क्षेत्र के गोडबडी गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर गिरने से शीलन 22 वर्ष पत्नी लालबहादुर निवासी गोडबडी घायल हो गई।
इसी प्रकार मंगलवार की रात क्षेत्र के ठकठौलिया गांव के समीप असंतुलित होकर बाइक लेकर गिरने से बाइक सवार रिंकू यादव 20 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी ठकठौलिया शाहगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
- Advertisement -