Advertisement

मथुरा-गोवर्धन मार्ग में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

मथुरा-गोवर्धन मार्ग में चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

आरके धनगर
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित जचौंदा के समीप शनिवार दोपहर सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद सवारियों ने कूद कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान बस जलकर पूरी खाक हो चुकी है। घटना में सभी सुरक्षित हैं। गौरतलब हो कि गोवर्धन मथुरा रोड का है जहां केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जे नर्म बस में शनिवार दोपहर अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई।

शनिवार शाम परिचालक अमित त्यागी ने बताया शनिवार दोपहर को करीब 2ः30 बजे यूपी रोडवेज की जेनर्म बस संख्या यूपी 85 एक्स 9175 गोवर्धन की ओर से मथुरा जा रही थी। इसमें करीब 40 सवारियां थी। बस के इंजन में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग हवा के साथ बस में पीछे की ओर फैलती चली गई। आग को देखकर सवारियों में हड़कंप मच गया।

इसे देखकर तत्काल बस चालक अखिलेश सिंह ने ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगते ही सवारियों ने आनन-फानन में बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बस धू-धू कर जलकर राख हो गई। इससे रोड पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जो बस में आग के शांत होने के बाद ही खुल सका। आग लगने की सूचना पर गोवर्धन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सूचना देकर फायर बिग्रेड की गाड़ी को भी मौके पर बुला लिया। जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझा पाती, तब तक बस काफी जल चुकी थी। सभी यात्री सुरक्षित है, जनहानि होने से बच गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent